नई दिल्ली। Supreme Court Of India Winter Holiday इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 17 दिसंबर से सुप्रीम कोर्ट में जहां पर शीतकालीन छुट्टियां शुरू होने वाली है वहीं पर आज 16 दिसंबर को कोर्ट का अंतिम कार्यदिवस रहा। जिसके बाद अब सीधे कोर्ट 2 जनवरी को दोबारा से खुलेगा।
1 जनवरी तक नहीं होगी वेकेशन बेंच
आपको बताते चलें कि, इसकी जानकारी CJI डीवाय चंद्रचूड़ ने दी है जिसमें कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों को बताया कि 1 जनवरी तक कोई भी वेकेशन बेंच भी नहीं होगी।
छुट्टियों को लेकर उठाया था मुद्दा
आपको बताते चलें कि, कोर्ट की छुटि्टयों से जुड़ा मुद्दा पहले सामने आया था जिसे लेकर कहा गया था कि, जज छुटि्टयों के दौरान आराम में रहते हैं। जुलाई 2022 में रांची में ‘लाइफ ऑफ ए जज’ पर जस्टिस एसबी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर देते हुए तत्कालीन CJI रमना ने कहा था कि जजों की रातों की नींद उड़ जाती है और वे अपने फैसलों पर बार-बार विचार करते हैं।