Advertisment

MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- OBC को 27% आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा ?

MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा कि जब 27% OBC आरक्षण पर कोई रोक नहीं है, तो इसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है। अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।supreme-court-mp-obc-27-percent-reservation-notice mp hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP OBC Reservation

MP OBC Reservation

हाइलाइट्स

  • OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार को दिया नोटिस
  • पूछा- कानून पर रोक नहीं, तो OBC आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा
  • एमपी के चयनित कैडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
Advertisment

MP OBC Reservation Supreme Court Notice: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि जब कानून पर रोक नहीं है तो प्रदेश में अन्य पिछ़ड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है ? जस्टिस केबी विश्वनाथन और एन कोटेश्वर सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने मप्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

चयनित कैंडिडेट्स की याचिका पर सरकार को नोटिस

जबलपुर के कीर्ति चौकसे, बालाघाट निवासी निश्चय सोनवर्षे, सुनीत यादव भिंड, सत्य बिसेन बालाघाट, वीरेंद्र सिंह भोपाल, केएस परमार सीहोर, सोमवती पटेल सागर, नीमच नीलेश कुमार सहित अन्य की ओर से याचिका दायर कर बताया गया कि वे ओबीसी वर्ग के हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में उनका चयन होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा

याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर वकील रामेश्वर सिंह ठाकुर ने दलील दी कि 8 मार्च 2019 को सरकार ने अध्यादेश लाकर ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण निर्धारित किया था। इसी बीच मामला हाईकोर्ट पहुंच। मप्र हाईकोर्ट ने 19 मार्च 2019 को सरकार ने अध्यादेश पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि विधानसभा ने 14 अगस्त 2019 को कानून बनाकर इसे लागू कर दिया। कानून बनने के बाद अध्यादेश का अस्तित्व स्वमेव समाप्त हो जाता है। कानून पर कोई रोक नहीं है, इसके बावजूद सरकार उसे लागू नहीं कर रही है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के निर्णय पर आश्चर्य जताया

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस कृत्य का कारण पूछा तो सीनियर वकील ने बताया कि महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के अभिमत के चलते राज्य सरकार ने 29 सितंबर 2022 को परिपत्र जारी कर शासकीय नियुक्तियों में 87:13 का फॉर्मूला लागू कर दिया। इसके चलते पीएससी सहित अन्य भर्तियों के 13 फीसदी पद होल्ड कर दिए गए। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन तो हो गया है, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस कृत्य पर आश्चर्य जताया।

27 percent reservation OBC reservation Madhya Pradesh Supreme Court Notice MP Government PSC Recruitment OBC MP OBC quota news Supreme Court Reservation Case 2025 OBC आरक्षण मध्यप्रदेश सुप्रीम कोर्ट नोटिस MP सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण PSC भर्ती OBC सुप्रीम कोर्ट आरक्षण केस 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें