Advertisment

Supreme Court: ई फाइलिंग 2.0 सेवा शुरू, अब सुप्रीम कोर्ट में 24 घंटे दाखिल हो सकेंगे मामले

Supreme Court:  जनता तक आसानी से पहुंच की कोशिशों में जुटी सुप्रीम कोर्ट में अब 24 घंटे मामले दाखिल किए जा सकते...

author-image
Bansal news
Supreme Court: ई फाइलिंग 2.0 सेवा शुरू, अब सुप्रीम कोर्ट में 24 घंटे दाखिल हो सकेंगे मामले

Supreme Court:  जनता तक आसानी से पहुंच की कोशिशों में जुटी सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में अब 24 घंटे मामले दाखिल किए जा सकते हैं। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में ‘ई-फाइलिंग 2.0’ सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने देश भर में ई-अदालतों और मामलों की ई-फाइलिंग की जोरदार वकालत की।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Result 2023 में BJP की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी है।’

मुख्य न्यायाधीश ने क्या कहा

मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों से कहा कि अब इलेक्ट्रॉनिक रूप से मामले दायर करने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने शीर्ष न्यायालय परिसर में ई-सेवा केंद्र का भी उद्घाटन किया। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘हमने शुक्रवार की सुबह ई-फाइलिंग 2.0 सेवा की शुरुआत की है। ये सुविधाएं सभी वकीलों के लिए 24 घंटे उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi On Karnataka Result: बंद हुआ नफरत का बाजार खुली मोहब्बत की दुकान, जानिए क्या बोले राहुल गांधी

Advertisment

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जिन वकीलों के पास ये सुविधाएं नहीं हैं और जो तकनीक से परिचित नहीं हैं, उनकी मदद के लिए दो सुविधा केंद्र भी खोले गए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने अदालत की कार्यवाही की शुरुआत में कहा कि सभी वकीलों से ‘ई-फाइलिंग 2.0’ का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं। इस मौके पर अदालत में मौजूद भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अन्य वकीलों ने शीर्ष न्यायालय के इस कदम की प्रशंसा की।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय परिसर(Supreme Court) में खोले गए ‘ई-सेवा केंद्र’ से कोई भी व्यक्ति न सिर्फ ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मामले दर्ज कर सकता है, बल्कि देश भर में किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण में लंबित मामले की स्थिति का भी पता लगा सकता है।

ये भी पढ़ें:

Karnataka Assembly Election 2023: चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही भाजपा, जाने सीएम बोम्मई का बयान

Advertisment

Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

Parineeti Raghav Engagement: आज एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परी-राघव ! बड़ी हस्तियां होगी शामिल

latestnews SupremeCourt CJIDYChandrachud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें