हाइलाइट्स
-
नीट पेपर लीक मामले में SC में सुनवाई
-
IIT दिल्ली के डायरेक्टर कमेटी बनाने को कहा
-
IIT 23 जुलाई को सुनवाई से पहले करेगी जवाब पेश
NEET UG Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम में सोमवार को सुनवाई हुई। हालांकि आज सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। अब अदालत मंगलवार (23 जुलाई) को सुनवाई करेगी। इस मुद्दे पर कोर्ट ने कहा, पेपर 4 मई से पहले लीक हुए होंगे। जवाब में सॉलिसिटर जनरल ने कहा, पेपर कब मिले, ये साफ नहीं है।
दरअसल, कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी।
एक सवाल के 2 संभावित जवाब से उपजे भ्रम का कुछ कैंडिडेट्स ने विरोध किया। इन लोगों ने कहा, जिन बच्चों ने कोई एक जवाब दिया, उन्हें 4 अंक मिले।
जिन्होंने भ्रम के चलते छोड़ दिया, उन्हें शून्य मिला। इसके कारण रैंकिंग बदल (NEET UG Paper Leak) गई।
सुप्रीम कोर्ट ने IIT निदेशक कमेटी बनाकर जवाब देने को कहा
इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, विकल्प 2 और 4 दोनों ही सही नहीं हो सकते। या तो एक या दूसरा विकल्प हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, NTA इस मामले की जांच करेगा।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक से आज ही 3 विशेषज्ञों की कमेटी बना कर सही जवाब तय करने को कहा।
अब IIT कल यानी 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश करेगा। उसके बाद सुनवाई फिर शुरू (NEET UG Paper Leak) होगी।
और क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?
फिजिक्स के सवाल के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा, NEET-UG 2024 परीक्षा में एक सवाल में चार ऑप्शन दिए गए थे, जिनमें से एक उत्तर चुनना था।
सही सवाल के संबंध में समस्या को हल करने के लिए, हमारा विचार है कि IIT दिल्ली से विशेषज्ञ की राय ली जानी चाहिए।
हम डायरेक्टर, IIT दिल्ली से अनुरोध करते हैं कि वे संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करें।
ये विशेषज्ञ टीम अपना जवाब तैयार करेगी और कल (23 जुलाई) दोपहर 12 बजे तक जमा करेगी।
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल इस आदेश को डायरेक्टर IIT दिल्ली को सूचित करें, जिससे शीघ्र कार्रवाई की जा (NEET UG Paper Leak) सके।
ये भी पढ़ें: Chandipura Virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने ली 27 जान, इन 5 तरीकों से करें बच्चों का बचाव; हेल्पलाइन नंबर जारी
ये भी पढ़ें: MP को बड़ा झटका: डोपिंग टेस्ट में फेल हुईं गोल्ड मेडलिस्ट शालिनी चौधरी, अब छिनेगा मेडल, 2 साल का लगा बैन
CJI चंद्रचूड़ ने किए सवाल
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे ये साबित हो सके कि नीट यूजी पेपर लीक इतना व्यापक था कि पूरे देश में फैल गया।
ये देखना होगा कि क्या पेपर लीक लोकल लेवल पर है और ये भी देखना होगा कि पेपर लीक सुबह 9 बजे हुआ और साढ़े दस बजे तक सॉल्व हो गया।
इस पर विश्वास कैसे किया जाए? हमें बताएं कि ये कितना बड़ा मामला (NEET UG Paper Leak) है।