Superstar Thalapathy Vijay-Sangeeta Divorce: धनुष के बाद अब थलापति विजय ले रहे तलाक ! क्या सच है शादी के 23 साल बाद पत्नी से अलग होने की सच्चाई

एक्टर धनुष के बाद अब एक्टर थलापति विजय अपनी शादी के 23 साल बाद पत्नी संगीता से तलाक ले रहे है इस खबर के पहलू चौंकाने वाले है जिसके पीछे की सच्चाई सामने आई है।

Superstar Thalapathy Vijay-Sangeeta Divorce:  धनुष के बाद अब थलापति विजय ले रहे तलाक ! क्या सच है शादी के 23 साल बाद पत्नी से अलग होने की सच्चाई

Superstar Thalapathy Vijay-Sangeeta Divorce: साउथ इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां पर एक्टर धनुष के बाद अब एक्टर थलापति विजय अपनी शादी के 23 साल बाद पत्नी संगीता से तलाक ले रहे है इस खबर के पहलू चौंकाने वाले है जिसके पीछे की सच्चाई सामने आई है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में नही दिखी पत्नी

यहां पर बताया जा रहा है कि, हाल ही में खबर तब आई जब संगीता फिल्म मेकर एटली की पत्नी के बेबी शॉवर से नदारद थीं। इसके बाद उन्हें वरिसू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी नहीं देखा गया, जिससे तलाक की खबरों को हवा मिल गई। इधर इस खबर के फैलते ही फैंस काफी परेशान हुए तो वहीं इस बात को अफवाह बताया। वही रिपोर्ट की माने तो, विजय और संगीता के अलग होने की खबरें पूरी तरह से बेसलेस हैं। हमें नहीं पता है कि ये खबरें कहां से शुरू हुंई।’ दरअसल संगीता पने बच्चों के साथ वेकेशन पर गई हैं, जिस वजह से वो बेबी शॉवर और वीरसू ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा नहीं रह पाईं।

1999 में की थी शादी

आपको बताते चलें कि, संगीता सोर्नालिंगम सुपरस्टार विजय की फैन थीं. उनकी पहली मुलाकात साल 1996 में यूके में हुई जहां विजय एक इवेंट पर पहुंचे थे. दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 3 सालों तक डेट किया और बाद में साल 1999 में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article