सुपरस्टार Pawan Kalyan भी आए कोरोना की चपेट में, अस्पताल में इलाज जारी, फैंस ने जताई चिंता

अमरावती। (भाषा) तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख के. पवन कल्याण कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। यह जानकारी शुक्रवार को उनके राजनीतिक सचिव पी. हरिप्रसाद ने दी। हरिप्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कल्याण पर उनके निजी चिकित्सक नजर रखे हुए हैं, साथ ही अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम भी उनकी निगरानी कर रही है। उनके फेफड़े में दिक्कत है और उन्हें बुखार भी आ रहा है। लेकिन उनकी हालत स्थिर है।’’ कल्याण तिरूपति में तीन अप्रैल को उपचुनावों से लौटने के बाद हैदराबाद के बाहर स्थित अपने फार्म हाउस में गृह पृथक-वास में रहे। शुरुआत की जांच में कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन उन्हें हल्का बुखार और बदन दर्द बना रहा। हरिप्रसाद ने कहा, ‘‘दूसरी जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।’’
Wish @PawanKalyan Garu God Speed Recovery from #COVID19👍
God Bless You to quickly be back in action🙏@JanaSenaParty pic.twitter.com/h9SlWk4Kya— Dr Sravan Dasoju (@sravandasoju) April 16, 2021
बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से ही सुनने को मिल रहे हैं। कई बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स भी इस चपेट में हैं, जिनमें सूर्या शिवकुमार, राम चरण, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आदित्य नारायण और गोविंदा सहित कई सारे स्टार्स हैं। हालांकि इनमें से कई सेलेब्स अब बिलकुल ठीक हो गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी भी सामने आई थी। ऐसी हालत में पवन कल्याण के को-स्टार्स और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।