भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर पहुंचे। इसके बाद सीएम शिवराज ने इंदौर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात दी। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। करीब 237 करोड़ रूपए की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है।
हॉस्पिटल को तैयार किया गया
केंद्र सरकार की ओर से 120 करोड़ और राज्य सरकार ने 117 करोड़ की राशि के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को तैयार किया गया है। 10 मंजिला बने इस अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 402 बिस्तरों का यह अस्पताल है, जिसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी और आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा रहेगी। इस अस्पताल के शुरू होने से कोरोना मरीजों की जांच की भी अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। यहां आईसीयू, ऑक्सीजन युक्त अतिरिक्त बेड की भी सुविधा मरीजों को मिल सकेगी
इंदौर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण कार्यक्रम।https://t.co/Jg7Ztz0uPU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 28, 2020
सुपर स्पेशलिटी में ये सुविधाएं
- GFX
- न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोसर्जरी,
- कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी,
- सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी
- आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा भी रहेगी
- 10 मंजिला अस्पताल में 402 बिस्तरों की सुविधा
- आईसीयू, इमरजेंसी, प्रायवेट सेमी प्रायवेट वॉर्ड में भी रहेंगे बेड
- अस्पताल में कोरोना मरीजों की भी जांच की जाएगी