खास मुलाकात में सीएम विष्णुदेव साय, एक साल पूरा होने पर कही दिल की बात, महतारी वंदन योजना दिल के बेहद करीब-सीएम. ‘जीवन में शुरू से ही सरल रहा हूं’, मेरा स्वभाव ही सरलता का है-सीएम. ‘प्रदेश के लोगों की विश्वसनीयता फिर हासिल करना बड़ी चुनौती’, ‘पिछली सरकार में विश्वसनीयता का संकट आ गया था’, इस बार सभी नगर निगम हम जीतेंगे-सीएम. ‘नगरीय निकाय विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है’, ‘नक्सलवाद खत्म करने मार्च 2026 की डेडलाइन है’, ‘शाह आ रहे हैं जवानों का मनोबल और हौसला देखिएगा’, ‘CRFF कैंप में रात गुजारना, मेरे लिए स्वर्णिम अवसर था’. ‘अब जवान डीजे की धुन में डांस कर रहे हैं’. ‘पहले नक्सली जवानों की शहादत पर नाचते थे’. छत्तीसगढ़ की GDP 10 लाख करोड़ से ज्यादा करनी है, ‘GDP 10 लाख करोड़ करने हमने तैयारी की है’. पिछली सरकार के कामों को आगे बढ़ाने पर बोले सीएम,राम वन गमन पथ हमारी ही योजना थी-सीएम. अभी भी बहुत चुनौतियां हैं-मुख्यमंत्री, ‘उन चुनौतियों से लड़ते हुए आगे बढ़ाना है, बंसल न्यूज पर राममय हुए सीएम, रघुपति राघव राजाराम, भजन गया.
तानसेन समारोह का उद्घाटन आज: CM मोहन यादव के साथ सिंधिया रहेंगे मौजूद, पूर्वरंग में चंदन दास की गजलों ने समा बांधा
Tansen Samaroh: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह का आगाज शनिवार को हो चुका है। पूर्वरंग 'गमक' कार्यक्रम...