IPL 2021 SRH vs RCB :आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद, जानें मुकाबले से जुड़ी बातें और संभावित प्लेइंग XI -

IPL 2021 SRH vs RCB :आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद, जानें मुकाबले से जुड़ी बातें और संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई। जीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का इरादा इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस लय को कायम रखने का होगा। आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया । वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी । पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी प्रतिभाशाली देवदत्त पडीक्कल की वापसी से और मजबूत होगी । पडीक्कल कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिये पूरी तरह से फिट है ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल की वापसी हो सकती है। पडिकल को पिछले मैच में कोरोना वायरस से रिकवरी के कारण आराम दिया गया था। पडिकल की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने उतरे थे, जो सफल नहीं हुए थे। पडिकल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके होने से बैंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली ( कप्तान ), देवदत्त पडीक्कल, फिन एलेन, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई , के एस भरत ।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज़ नदीम और मुजीब उर रहमान।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password