/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WSASASASASASASASASA.jpg)
TATA IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इसी बीच IPL 2016 की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL शुरु होने से पहले अपनी जर्सी में बदलाव किया है। टीम मैनेजमैंट ने बीते गुरूवार को टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया। लॉन्च फोटो शूट में टीम के स्टार खिलाड़ मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज उमरन मलिक, और वाशिंगटन सुंदर नई जर्सी पहने नजर आए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर टीम की नई जर्सी लॉन्च की जानकारी दी।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने IPL 2023 की शुरुआत 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में करेगी।
वही अगर हम पिछले सीजन की बात करे तो SRH को छह जीत और आठ हार का सामना करना पड़ा था। 12 अंको के साथ टीम आठवें पायदान पर रही थी।
IPL 2022 के नीलामी में SRH ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टीम से रिलीज किया था। अब टीम के पास सबसे बड़ी चुनौती यह थी की टीम की कमान कौन संभालेगा। आखिरकार टीम को अपना नया कप्तान मिल ही गया। साऊथ आफ्रिका के धाकड़ बल्लेबाज एडम मार्करम के रूप में। यानी इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कमान मार्करम के हाथों में होगी। शायद टीम प्रबंधन ने SA20 लीग में मार्कराम की अपार सफलता को देखते हुए यह कदम उठाया।
इस टीम ने साल 2016 में आईपीएल जीता था। उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वार्नर थे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2018 के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम धमाल मचा सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us