Sunny Deol Bungalow: एक्टर सनी देओल को मिली राहत, बैंक ने वापस लिया नीलामी का नोटिस

सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ( Gadar 2) जहां पर धमाका कर रही है वहीं पर जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है।

Sunny Deol Bungalow: एक्टर सनी देओल को मिली राहत, बैंक ने वापस लिया नीलामी का नोटिस

Sunny Deol Bungalow: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ( Gadar 2) जहां पर धमाका कर रही है वहीं पर जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। इसे लेकर बैंक ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर नोटिस वापस लिया है।

20 अगस्त को आया था नोटिस

आपको बताते चलें, बीते दिन पहले रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस जारी किया था। सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं। लोन न चुका पाने पर 25 सितंबर को बंगले की नीलामी की तारीख भी दी गई थी। बैंक ने सनी से लोन रिकवरी के नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया था।

इसमें लोन को लेकर जारी जानकारी में सनी देओल ने गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा था।

Image

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने किया सवाल

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि आखिर ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देने के लिए बैंक को किसने प्रेरित किया? रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक को 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।
आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है।” उन्होंने सवाल किया, “आखिर इन ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया?” बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था। यह नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी।
ये भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article