Sunny Deol Video: वेकेशन मनाने अमेरिका निकले सनी देओल, दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर

एक्टर सनी देओल इन दिनों अमेरिका में है। इस दौरान छुट्टियां बिताने के लिए वे अमेरिका में परिवार समेत पहुंचे है।

Sunny Deol Video: वेकेशन मनाने अमेरिका निकले सनी देओल, दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर

Sunny Deol Video: बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों के अलावा अपनी एक्टिविटीज को लेकर चर्चा में रहते है गदर 2 की बंपर सफलता के बाद एक्टर सनी देओल इन दिनों अमेरिका में है। इस दौरान छुट्टियां बिताने के लिए वे अमेरिका में परिवार समेत पहुंचे है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो में कर रहे बेहद मस्ती

आपको बताते चलें, यहां एक्टर ने शेयर किए इस वीडियो में सनी अपने दोस्त को पिज्जा ऑर्डर करने पर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि जहां इंडिया के होटल में उनके दोस्त पूरा का पूरा खाना ऑर्डर करते हैं वहीं अमेरिका में वो सिर्फ पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं।

इस पर सनी के दोस्त कहते है ठीक है मैं आपके लिए एक बर्गर भी ऑर्डर कर देता हूं।’ वीडियो में सनी देओल बेहद केजुअल नजर आ रहे है इसमें वे कैजुअल टी-शर्ट, पुलोवर और कैप में नजर आ रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘पिज्जा पार्टी, मैं एंजॉय कर रहा हूं। आप भी मजे लीजिए।’

धर्मेंद्र के ट्रीटमेंट को नकारा

यहां पर पहले खबरों में आया था कि, सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए है लेकिन ये खबर बेबुनियाद निकली। यहां पर उन्होंने कहा कि सनी अपने पिता और मां प्रकाश कौर के साथ US वेकेशन पर गए हैं। वे यहां करीब एक महीने तक छुट्टियां एंजॉय करेंगे। बता दें, सनी की फिल्म गदर 2 ने टोटल कलेक्शन 516 करोड़ रुपए किया है।

ये भी पढ़ें

Nipah Virus: निपाह वायरस को रोकने के लिए केरल सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है निपाह वायरस

WCL Apprentice 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Car Loan: कार लोन से जल्दी पाना चाहते हैं छटुकारा, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Satinder Kumar Khosla Passes Away: 84 साल की उम्र में एक्टर सतिंदर खोसला का निधन, छाई शोक की लहर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article