Karan Deol Wedding: बेटे की रोका सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल, जाने कब है शादी

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Karan Deol Wedding: बेटे की रोका सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल, जाने कब है शादी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों देओल परिवार में खुशी का माहौल है। 12 जून को करण की रोका सेरेमनी रखी गई थी। करण देओल द्रिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं। दोनों की रोका सेरेमनी में पूरा देओल परिवार साथ नजर आया था। इस मौके पर सब काफी खुश थे।

शुरू हुए करण के प्री वेडिंग फंक्शन

हाल ही में करण और द्रिशा की मेंहदी सेरेमनी हुई। ऐसे में अब सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे जमकर नाच रहे हैं। सनी देओल की खुशी का इस समय ठिकाना नहीं है। अपने बड़े बेटे को शादी के बंधन में बंधते देख वे इसे जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। सनी देओल के साथ एक महिला भी नाचती दिखाई दे रही हैं। वहीं पास में खड़े बॉबी देओल इस पल को काफी एंजॉय कर रहे हैं। सनी के साथ उनके छोटे भाई भी दिखाई दे रहे हैं। वे सॉन्ग नाच पंजाबन नाच पर डांस कर रहे हैं।

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

18 जून को होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 से 18 जून के बीच दोनों की शादी होगी। इस खास मौके पर देओल परिवार का बंगला खूबसूरत अंदाज में सज सज चुका है। अब सोशल मीडिया देओल परिवार के घर की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

ताज लैंड्स होटल में रिसेप्शन पार्टी

दरसल दृषा, गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। रिपोर्ट्स की माने तो देओल फैमिली 18 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रिसेप्शन होस्ट करेगी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज इस शादी में शिरकत करेंगे।

Shani Vakri 2023: दो दिन बाद कुंभ में शनि होंगे वक्री, इनके लिए चार महीने कष्टकारी

Bengluru Delivery Agent: बच्ची की शरारत से डिलीवरी एजेंट की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज से हुआ सच का खुलासा

Indore airport: नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ, जाने कितना है क्षमता

Mikha singh : राखी सावंत का जबरन चुंबन मामले पर बड़ा अपडेट, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article