नई दिल्ली। Sunny Deol इन दिनों चुनाव का मोड जहां पर चल रहा है वहीं पर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई इस बीच ही राजनीति से एक्टर और राजनेता सनी देओल की गैरमौजूदगी नजर आ रही है । खबर है कि, वे राजनीति में सक्रिय नहीं नजर आने के बाद उनके जगह पर भाजपा ने काबिल नेता की तलाश शुरू कर दी है। सहयोगियों का कहना है कि वह ‘इस फील्ड को ब्लेज ऑफ ग्लोरी’ में छोड़ना चाहते हैं।
स्टॉफ कर रहा कड़ी मेहनत
आपको बताते चलें कि, सनी देओल भले ही राजनीति में सक्रिय नहीं है लेकिन उनका स्टॉफ रात-दिन ओवरटाइम काम कर रहा है। उनका स्टाफ कई बड़े प्रोजेक्ट को क्षेत्र में पूरा करने में लगा हुआ है. इसमें 800 मीटर के कॉन्क्रीट ब्रिज जो कि गुरदासपुर के मुख्य इलाकों को दर्जनों गांव से जोड़ने का काम करेगा शामिल है. यह ब्रिज रावी नदी के ऊपर बनाया जा रहा है. इसकी कुल लागत 100 करोड़ रुपये है।
इन नामों पर हो रही चर्चा
आपको बताते चलें कि, सनी देओल की जगह नए चेहरे को जगह देने के नामों की लिस्ट में पूर्व सांसद सुनील जाखड़ भी नोमिनेशन भर सकते हैं. एक सीनियर लीडर ने कहा, उनका लंबा अनुभव बतौर सांसद तब काम आयेगा जब लीडर्स यह डिसाइड करने बैठेंगे कि किसे मैदान में उतारा जाए. वह क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बखूबी जानते हैं. बतौर सांसद उन्होंने भारतीय रेलवे से समझौता किया। इसके अलावा पठानकोट में मौजूदा विधायक अश्विनी शर्मा और पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।