Sunita Williams: भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान दोनों ने इस बार के अमेरिकी चुनाव में वोटिंग करने की बात कही। उन्होंने बताया कि वे स्पेस से ही वोटिंग करेंगे।
उन्होंने आज ही वोट देने से जुड़ी चुनावी प्रक्रिया शुरू की है। यह एक जरूरी ड्यूटी है। NASA इस पर काम कर रहा है कि कैसे हम वोट दे सकें। सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह स्पेस से वोटिंग करने को लेकर उत्साहित हैं।
400 किलोमीटर दूर स्पेस सेंटर से करेंगे वोट
LIVE: From the @Space_Station, astronauts Butch Wilmore and Suni Williams discuss their ongoing mission and answer questions from the media: https://t.co/ytifGf22Gn
— NASA (@NASA) September 13, 2024
ये प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात 12.15 बजे से शुरू हुई थी। इसमें सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने कई सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने बताया कि वोट देने से जुड़ी चुनावी प्रक्रिया शुरू की है। यह एक जरूरी ड्यूटी है। NASA इस पर काम कर रहा है कि कैसे हम वोट दे सकें। अमेरिकी चुनाव में वोट डालने के लिए नासा से पोस्टल बैलट का अरेंजमेंट करने की रिक्वेस्ट की है।
धरती पर लौटा स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विलमोर बहुत समय से स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं। उन्हें स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर 3 महीने बाद आज धरती पर वापस लौट आया है।
The #Starliner spacecraft is back on Earth.
At 12:01am ET Sept. 7, @BoeingSpace’s uncrewed Starliner spacecraft landed in White Sands Space Harbor, New Mexico. pic.twitter.com/vTYvgPONVc
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) September 7, 2024
स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर 7 सितंबर को अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड हुआ था।
5 जून को दो अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर इस स्टारलाइनर से गए थे। यह अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग और NASA का संयुक्त ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ है। यह सिर्फ 8 दिन का मिशन था। लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण इसकी वापसी टालनी पड़ी थी। अब यह स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के धरती पर वापस आ रहा है।
अगले साल लौटेंगी सुनीता
अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने बताया था कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को स्टारलाइनर से लाना सुरक्षित नहीं होगा। नासा ने बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को बोइंग की प्रतिद्वंद्वी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन से फरवरी 2025 में वापस लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें…Hindi Diwas 2024: 5 सेकंड में सुना दी ABCD, हिंदी वर्णमाला सुनाने में लोगों के पसीने छूटे ! देखें वीडियो