Suniel Shetty Food Delivery App Waayu : क्या स्विगी-जोमेटो को टक्कर देगा ये फूड डिलीवरी एप ! मिलेगें सस्ते ऑफर

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक नई फूड डिलीवरी एप वायु (Waayu) लॉन्च किया है जो आपको फायदेमंद रहेगी।

Suniel Shetty Food Delivery App Waayu : क्या स्विगी-जोमेटो को टक्कर देगा ये फूड डिलीवरी एप ! मिलेगें सस्ते ऑफर

Suniel Shetty Food Delivery App Waayu : आज कल हर कोई खाने के शौकीन होने के चलते बाहर से खाना ऑर्डर करते ही है जहां पर अक्सर जोमेटो तो कहीं स्विगी से खाना ऑर्डर करते है। लेकिन अब आपको फूड डिलीवरी एप के और ऑप्शन मिलने वाले है जी हां बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक नई फूड डिलीवरी एप वायु (Waayu) लॉन्च किया है जो आपको फायदेमंद रहेगी।

जानिए क्या है खास इस एप में

यहां पर फूड डिलीवरी एप (Waayu) की बात की जाए तो, वायु एप डेस्टेक होरेका का एक पार्ट है, जिसे तकनीकी उद्यमियों अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे ने फाउंड किया है। जहां पर यह दावा करता है कि,अन्य एग्रीगेटर्स की तुलना में 15 से 20 फीसदी सस्ता फूड इस एप के जरिए मिलेगा। वही पर इस एप की खासियत की बात की जाए तो, भगत ताराचंद, महेश लंच होम, बनाना लीफ, शिव सागर, गुरु कृपा, कीर्ति महल, फारसी दरबार और लाडू सम्राट रेस्तरां का खाना यहां पर मिलता है। बता दें कि, WAAYU रेस्तरां से कोई कमीशन फीस नहीं लेता है. इस वजह से रेस्तरां कस्टमर्स को बेहतर कीमत में फूड ऑफर कर पाते हैं. इससे वायु की फूड डिलीवरी अन्य एप की तुलना में सस्ती पड़ रही है। इस एप की बात की जाए तो यह कस्टमर को सस्ता, समय पर, स्वच्छ और बेहतर क्वालिटी वाला खाना देने का काम करता है।

Image

कैसे इस्तेमाल कर सकेगें इस एप को 

यहां पर आपको बताते चले कि, इस फूड डिलीवरी एप को इस्तेमाल में लेने के लिए आप Google Play Store या अपने ब्राउज़र पर वेबसाइट waayu.app से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें आपको एप में दो वर्जन मिलते है इसमें डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वायु डिलीवरी पार्टनर और कस्टमर्स के लिए कस्टमर वायु में से कोई डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article