Sumona Chakravarti: The Kapil Sharma Show फेम एक्ट्रेस हुई कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास में हैं। लोकप्रिय कॉमेडी श्रृंखला “द कपिल शर्मा शो” में अभिनय करने वाली चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, “ जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, लक्षण हल्के हैं। मैं घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आने वालों से जांच कराने का अनुरोध करती हूं। धन्यवाद।”
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, दृष्टि धामी, नोरा फतेही, निर्माता एकता कपूर और अभिनेता प्रेम चोपड़ा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8082 मामले सामने आए थे और महामारी का यह दैनिक आंकड़ा 18 अप्रैल 2021 के बाद सर्वाधिक था।