हाइलाइट्स
-
दुर्ग से छपरा के बीचने वाली ट्रेन गोंदिया तक चलेगी
-
30 मई से यात्रियों को नई समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा
-
सप्ताह में दो दिन चलेगी ये ट्रेनें, 21 कोच सभी श्रेणी के
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है।
दुर्ग से पटना और छपरा के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक कर दिया है। गर्मी की छुट्टियों के चलते इस समय ट्रेनें फुल चल रही हैं।
इधर ट्रेन का विस्तार करने और स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) के माध्यम से अब लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिल रही है।
रेलवे का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के समय में यात्रीगण ज्यादा सफर करते हैं। ऐसे में उन्हें और सुविधा देने के लिए समर स्पेशल (Summer Special Train) ट्रेनें चलाई जाती हैं।
ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। इसलिए ट्रेन नंबर 08793, 08794 दुर्ग-पटना दुर्ग और ट्रेन नंबर 08795, 08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल का विस्तार कर गोंदिया स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
सुविधा का किया जा रहा विस्तार
समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) का विस्तार करने से राजनांदगांव, डोंगरगढ़ तथा गोंदिया तरफ के यात्रियों को पटना, छपरा जाने-आने में काफी सुविधा मिलेगी।
गर्मी में यात्रियों की संख्या बढ़ती है, इस साल भी बढ़ रही है, इसके चलते रेलवे ने सुविधाओं को बढ़ाया है। अब यात्रियों को बिलासपुर-यशवंतपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है।
बता दें कि कोरबा से यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन में काफी वेटिंग है।
ये खबर भी पढ़ें: Gas Tanker Fire: बड़ा हादसा टला, गैस टैंकर में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
30 से चलेगी समर स्पेशल
रेलवे ने एक समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। रेलवे ने एक समर स्पेशल ट्रेन 08291/ 08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर समर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-यशवंतपुर के बीच 9 राउंड के लिए चलाई जाएगी।
यह ट्रेन बिलासपुर से हर शनिवार और मंगलवार को ट्रेन नंबर 08291 के साथ 30 अप्रैल से 28 मई तक और इसके उलट दिशा में यशवंतपुर से हर सोमवार व गुरुवार को ट्रेन नंबर 08292 के साथ दो से 30 मई तक चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, 10 स्लीपर, दो एसी थ्री, एक एसी-टू श्रेणी समेत कुल 21 कोच हैं।