हाइलाइट्स
-
गाड़ी संख्या 01046/01045 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन
-
01043/01044 एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
-
01053/01054 एलटीटी-बनारस-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
Summer Special Train: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01046/01045 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाई जा रही है,
जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 02.07.2024 तक प्रत्येक बुधवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से 18.50 बजे रवाना होकर,
अगले दिन गुरुवार को 04.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.10 बजे इटारसी से रवाना होकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन (Summer Special Train)
पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.07.2024 तक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे रवाना होकर, अगले दिन बुधवार को 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,
रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए 11.00 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन (Summer Special Train) पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस (Summer Special Train)गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
01043/01044 एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इसी तरह रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह गाड़ी मण्डल के इटारसी स्टेशन से होकर आगे जाएगी।
गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर,
अगले दिन शुक्रवार को 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23.20 बजे प्रस्थान कर,
अगले दिन शनिवार को 19.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 20.05 बजे इटारसी से रवाना होकर,
मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर,
प्रयागराज छिवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
01053/01054 एलटीटी-बनारस-एलटीटी साप्ताहिक (Summer Special Train) स्पेशल ट्रेन (वाया-इटारसी)
गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) भी चलाई जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर,
अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर,
अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी (Summer Special Train) दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।
01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) (वाया-इटारसी)
गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर,
अगले दिन मंगलवार को 12.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर,
अगले दिन गुरुवार को 01.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे स्टेशन (Summer Special Train) पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: यूनिवर्सिटियों के घोटालों पर NSUI ने तैयार की 300 पेज की रिपोर्ट, पीएम से मिलने के लिए समय
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी (Summer Special Train) में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 16 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: राजगढ़ सीट पर 384 प्रत्याशी उतारना चाहते थे दिग्विजय सिंह, केवल इतने उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी (Summer Special Train) दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।