हाइलाइट्स
-
01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
-
01123 LTT-गोरखपुर-LTT स्पेशल ट्रेन
-
ग्रीष्मकालीन में यात्रियों की सुविधा को रेलवे ने लिया निर्णय
summer special train: रेल प्रशासन ने पुणे से गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाई है।
रेलवे ने यह निर्णय गीष्मकालीन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों को सुविधा देना उनका उद्देश्य है।
दोनों ही ट्रेनें (summer special train) भोपाल स्टेशन से होकर गुजरेंगी।
जिससे राजधानी के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। दोनों स्पेशल ट्रेनें 5 अप्रैल से 29 जून 2024 के बीच अपने 13-13 ट्रिप यानी कुल 26 ट्रिप पूरे करेगी।
01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)- यह विषेष गाड़ी दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 04.45 बजे इटारसी स्टेशन आकर 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 06.35 बजे भोपाल स्टेशन आकर 06.40 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 09.10 बजे बीना स्टेशन आकर 09.15 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी (13 ट्रिप )
यह स्पेशन ट्रेन दिनांक 06 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 13.25 बजे बीना स्टेशन आकर 13.30 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर, 16.10 बजे भोपाल स्टेशन आकर 16.15 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 18.10 बजे इटारसी स्टेशन आकर 18.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, प्रत्येक सोमवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशन
यह गाड़ियां दोनों दिशाओं में दौंड छोर लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गौंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
LTT To गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशनल ट्रेन
01123 LTT-गोरखपुर-LTT स्पेशल ट्रेन
यह समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) 5 अप्रैल से 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से 12.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 00.45 बजे इटारसी आकर 00.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.10 बजे भोपाल आकर 03.15 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 05.10 बजे बीना आकर 05.15 बजे बीना से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
01124 गोरखपुर-LTT स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन (summer special train) 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 12.30 बजे बीना स्टेशन आकर 12.35 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर, 15.05 बजे भोपाल स्टेशन आकर 15.10 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 16.50 बजे इटारसी स्टेशन आकर 16.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, प्रत्येक सोमवार को 07.25 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनस (LTT) स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशन
21 डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन में 2 द्वितीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 6 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य ( जनरल ) श्रेणी, 01 ब्रेकवान कम जनरेटर एवं 01 एस.एल.आर.डी. के डिब्बा रहेगा।
यहां होंगे हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी।