Summer Special Train: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से चलेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन, बीना-RKMP-इटारसी में स्टॉपेज

MP Summer Special Train sultanpur-lokmanya-tilak-terminus Full Shedule: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से चलेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन, बीना-RKMP-इटारसी में स्टॉपेज summer-special-train-5-may-24-june-2025-sultanpur-lokmanya-tilak-terminus-full-shedule-mp-weekly-train-indian-railway-hindi-news-pds

MP-Summer-Special-Train

MP-Summer-Special-Train

MP Weekly Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में रेलात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे इसके लिए 5 मई से सुल्तानपुर-लोकमान्य टिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन (Sultanpur and Lokmanya Tilak Terminus Special Train ) चलाने जा रहा है। चलिए जानते हैं ये ट्रेन मध्यप्रदेश (MP Railway News) के किन-किन स्टेशनों से होकर निकलेगी, इसका पूरा शैड्यूल (Schedule)  क्या रहेगा।

गर्मी को देखते हुए रेलवे ने शुरू की साप्ताहिक ट्रेन

आपको बता दें 1 मई से सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां लगने वाली हैं। इसके बाद सभी लोग घूमने का प्लान बना लेते हैं। ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये साप्ताहिक विशेष ट्रेन  (Weekly Summer Special Train 2025 in Hindi) चलाने का फैसला किया है।

कब से चलेगी वीकली समर स्पेशल ट्रेन (MP Weekly Summer Special Train) 

आपको बता दें गाड़ी संख्या 04212/04211 सुल्तानपुर-लोकमान्य टिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (Summer Special Train 2025) चलाई जा रही है। जो बीना, रानी कमलापति (RKMP) और इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।

सुल्तानपुर से लोकमान्य टिलक टर्मिनस के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन सुल्तानपुर और लोकमान्य टिलक टर्मिनस के बीच चलेगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

सुल्तानपुर से लोकमान्य टिलक टर्मिनस शैड्यूल

गाड़ी संख्यामार्गसंचालन की अवधिदिनसमय
04212सुल्तानपुर → लोकमान्य टिलक टर्मिनस5 मई से 23 जून तकहर रविवारसुबह 4:00 बजे सुल्तानपुर से प्रस्थान
04211लोकमान्य टिलक टर्मिनस → सुल्तानपुर6 मई से 24 जून तकहर मंगलवारशाम 4:35 बजे लोकमान्य टिलक टर्मिनस से प्रस्थान

प्रमुख ठहराव और समय

04212 सुल्तानपुर → लोकमान्य टिलक टर्मिनस

स्टेशनआगमन का समय
बीनाशाम 5:30 बजे
रानी कमलापतिरात 8:00 बजे
इटारसीरात 10:20 बजे
लोकमान्य टिलक टर्मिनस (अगले दिन)दोपहर 2:00 बजे

04211 लोकमान्य टिलक टर्मिनस → सुल्तानपुर

(स्टॉप की जानकारी नहीं दी गई है, पर यह ट्रेन हर मंगलवार को चलेगी)

नोट:

यह समर स्पेशल ट्रेन सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही है, अतः यात्रियों को समय पर आरक्षण कराने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article