Summer Tips Blouse Design: गर्मियों में सूरज के तीखे तेवर लोगों का हाल बेहाल किए हुए हैं। ऐसे में लोग ऐसे कपड़ों को ज्यादा पसंद करते हैं जो गर्मी से राहत तो दे ही साथ ही पहनने में भी हल्के हैं। पर जब बात लेडीज की आती है और खासतौर पर साड़ी पहनने वाली महिलाओं की तो समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में चलिए यदि आप भी गर्मियों में साड़ी वीयर करती हैं तो गर्मियों के निजात पाने के लिए आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं गर्मियों के लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स (Summer Blouse Design) , जो आपको एक क्लासी लुक तो देंगे ही साथ ही साथ आपके साड़ी पहनने के शौक को भी पूरा करेंगे।
व्हीनेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप शरीर से फिट हैं तो इस कंडीशन में आप गर्मियों (Summer Tips) में ब्लाउज डिजाइन के लिए व्हीनेक ब्लाउज डिजाइन यूज कर सकते हैं। ये डिजाइन कॉटन साड़ियों के साथ-साथ सिल्क साड़ी के साथ पहन सकते हैं। क्योंकि इसमे आपको फिटिंग अच्छी मिलती है। साथ ही इससे इंडियन के साथ-साथ वेस्टन लुक भी दिखाई देता है।
गर्मियों के लिए आफ शोल्डर ब्लाउज
अगर आप गर्मियों में साड़ी पहनने के शौकीन हैं तो कंडीशन में आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करें। इसमें शोल्डर पार्ट को कट डिजाइन के साथ वियर कर सकते हैं। ये डिजाइन बहुत ही क्लासी लुक देते हैं। साथ ही साथ अगर इन्हें कॉटन साड़ी के साथ अगर वियर किया जाए खासतौर पर कंट्रास्ट लुक में तो ये आपको एक कॉंफिडेंस देगी।
अंब्रेला स्लीव विद व्ही नेक
अगर आप स्लीव्स के साथ अच्छी ब्लाउज डिजाइन (Summer Tips Blouse Design) खोज रहे हैं तो इसके लिए आप अंब्रेला स्लीव (Umbrella Sleeves) के साथ व्ही नेक वाला ब्लाउज डिजाइन (V-Neck Blouse Design) सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप सिंथेटिक विद कॉटन साड़ी (Cotton Sari) पहन रहे हैं तो इसके लिए ये ब्लाउज डिजाइन एकदम परफेक्टर हैं। क्योंकि अंब्रेला स्लीव उन्हीं साड़ियों पर अच्छी लगती हैं जिनमें फॉल अच्छा आता है। ऐसे में आप भी गर्मियों में ये यूनिक ब्लाउज डिजाइन (Unique Blouse Design) ट्राई कर सकती हैं।
वोट नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप कॉटन की साड़ी गर्मियों में पहनना पसंद करती हैं तो इस कंडीशन में आप वोट नेक वाले ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में नेक को डीप शेप न देकर एक वोट के आकार का शेप दिया जाता है। ये डिजाइन कॉटन साड़ी पर बहुत अच्छे दिखते हैं। ये डिजाइन गर्मियों में बहुत ट्रेडिंग (Summer Tips Blouse Design) में हैं।