Summer Cooling Hacks: कूलर से हो रही उमस दूर करने के 5 जबरदस्त उपाय, चिपचिपाहट से ऐसे मिलेगा छुटकारा

Summer Cooler Hacks: कूलर चलाने पर उमस और चिपचिपाहट हो रही है? जानें 5 आसान तरीके जिनसे कूलर से ठंडी हवा मिलेगी और उमस से छुटकारा मिलेगा। गर्मियों को ठंडा बनाने के लिए ये टिप्स जरूर आजमाएं।

Summer Cooling Hacks

Summer Cooling Hacks

Summer Cooling Hacks: भारत में ज्यादातर घरों में गर्मियों के समय कमरा ठंडा करने के लिए में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। कूलर AC के मुकाबले सस्ता और लो मेंटेनेंस होता है।

लेकिन गर्मियों में कूलर चलाने पर अक्सर उमस और चिपचिपाहट होती है, जिससे आराम करना मुश्किल हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं।

कूलर को खुली जगह पर रखें

[caption id="attachment_836011" align="alignnone" width="760"]publive-image Summer Cooling Hacks[/caption]

अगर कूलर से उमस हो रही है, तो उसे बंद कमरे की बजाय खिड़की के पास या बाहर रखें। इससे गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और कमरे में फ्रेश एयर आएगी।

पानी का पंप बंद करके चलाएं

[caption id="attachment_836012" align="alignnone" width="760"]publive-image Summer Cooling Hacks[/caption]

जब हवा में नमी ज्यादा हो, तो कूलर का पानी वाला पंप बंद कर दें और सिर्फ फैन चलाएं। इससे उमस और चिपचिपाहट कम होगी और हवा एकदम फ्रेश रहेगी।

यह भी पढ़ें-आपके काम की बात: इतने घंटे चलाना चाहिए गर्मी में एसी, जानें इसका सही तापमान ?

सीलिंग फैन के साथ चलाएं कूलर

[caption id="attachment_836013" align="alignnone" width="765"]publive-image Summer Cooling Hacks[/caption]

कूलर के साथ सीलिंग फैन चलाने से हवा पूरे कमरे में फैल जाती है और उमस कम होती है। साथ ही खिड़कियां थोड़ी खुली रखें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके।

पानी में बर्फ डालें

[caption id="attachment_836014" align="alignnone" width="765"]publive-image Summer Cooling Hacks[/caption]

कूलर के पानी में बर्फ के टुकड़े डालने से हवा ज्यादा ठंडी हो जाएगी और उमस कम महसूस होगी। यह तरीका खासकर रात में सोते समय करना चाहिए।

कूलर की सफाई और मेंटेनेंस

[caption id="attachment_836015" align="alignnone" width="767"]publive-image Summer Cooling Hacks[/caption]

कूलर के पैड और पानी की टंकी की रेगुलर सफाई करें। गंदे पैड्स और पानी से हवा में उमस बढ़ती है, जिससे चिपचिपाहट होती है।

यह भी पढ़ें-Laptop Battery Saving Tips: बैटरी जल्द खत्म हो रही है? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article