Summer Camp : एक्जाम के बाद लगने वाली हैं ​छुट्टियां! कर लें तैयारी समर कैंप की, ये हैं बैस्ट आइडिया

Summer Camp : एक्जाम के बाद लगने वाली हैं ​छुट्टियां! कर लें तैयारी समर कैंप की, ये हैं बैस्ट आइडिया summer-camp-holidays-are-going-to-take-place-after-the-exam-prepare-for-summer-camp-this-is-the-best-idea-pds

Summer Camp : एक्जाम के बाद लगने वाली हैं ​छुट्टियां! कर लें तैयारी समर कैंप की, ये हैं बैस्ट आइडिया

भोपाल। Summer Camp idea : परीक्षाओं का दौर चल रहा है। life style इसके बाद बस एक महीने की क्लासेस से बाद शुरू हो जाएंगी गर्मियों की छुट्टियां। जी हां इसके लिए बच्चों के साथ—साथ पेरेंट्स ने भी प्लानिंग शुरू कर दी है। जी हां समर कैंप एक ऐसा समय है जब आप लोग अपनी हॉबीज और छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए भरपूर उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ समर कैंप आइडिया जिसे आप अपनाकर नई चीज सीख सकते हैं। तो वहीं आज आपको ये भी समझना होगा कि बच्चों के लिए समर कैंप क्यों जरूरी है। चलिए जानते हैं कुछ समर कैंप आइडिया। साथ ही जानेंगे कि शहर में कहां—कहां समर कैंप चलते हैं।

एक्टिविटीज में इंवॉल्व करने का सही तरीका — Summer Camp idea 
आपको बता दें समर कैंप एक ऐसा समय है जिसमें बच्चों को कई तरह की लर्निंग ऐक्टिविटीज में इन्वॉल्व करने का सबसे अच्छा मौका होता है। यही टाइम होता है जब बच्चों को पढ़ाई के अलावा क्रिएटिव तरीके से चीजें सिखाई जा सकती हैं। आपको बता दें डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, कुकिंग आदि एक्टिविटीज होती हैं जिन्हें तो किया ही जा सकता है लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसी एक्टिविटीज भी होती हैं जो भविष्य में भी काम आ सकती हैं। आपको बता दें अगर आपके बच्चे की स्पोर्ट्स में रुचि है तो खेलों से जुड़े वर्कशॉप्स का पता कर सकते हैं।

पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट क्लासेज Summer Camp idea 
आज के समय में अगर बच्चों को सबकुछ आता है और वो उसे एक्सप्रेस नहीं कर पाते तो उनका टेलेंट किसी काम का नहीं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों में पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट की क्लासेस ज्वाइन कराई जाए। ताकि वे अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। इसलिए पर्सनैलिटी में निखार लाने के लिए आप उन्हें क्लासेज जॉइन करवा सकते हैं।

ऐंगर मैनेजमेंट से गुस्सा होगा शांत — Summer Camp idea 
आज के समय में सिंगल फैमिली होने से बच्चे बहुत अकेलापन महसूस करते हैं। जिसकी वजह से लोगों को गुस्सा ज्यादा आने लगा है। यदि आपको बच्चों को भी गुस्सा आता है तो ऐसे में आप उसे ऐसे समर कैंप या रिट्रीट कोर्स के लिए भेज सकते हैं जो ऐंगर मैनेजमेंट सिखाते हो। आज की स्ट्रेस वाली लाइफ स्टाइल में यह सीखना सबके लिए बेहद जरूरी है, इससे बच्चा मेंटली स्ट्रॉन्ग बनेगा।

समर कैंप से होंगे ये 10 फायदे — Summer Camp idea 

  • समर कैंप में एक्टिविटीज के जरिए बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है।
  • समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने से हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है।
  • खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं।
  • समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है।
  • पेड़ और क्यारी सजाने की एक्टिविटी से बच्चों में पर्यायवरण को हरा-भरा रखने की समझ पैदा होती है।
  • समर कैंप में सबसे ज्यादा मजेदार पूल पार्टी होती है, जिसमें मौज-मस्ती के साथ-साथ स्वच्छता का भी ज्ञान मिलता है।
  • वर्किंग पेरेंट्स के लिए समर कैंप सबसे अच्छा समय होता है। बच्चा मां-बाप को तलाशना कम कर देता है। ऐसे में पेरेंट्स भी टेंशन फ्री हो कर काम कर लेते हैं।
  • जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं होता उसमें Summer Camp idea भी संगी-साथियों को देख कर बच्चा इंटरेस्ट लेना शुरू कर देता है।
  • बच्चे के अंदर का हेजिटेशन (हिचक) कम होता है।
  • समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article