Sultanpur Crime: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

Sultanpur Crime: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या Sultanpur Crime: Boyfriend reached to meet girlfriend, family members beat them to death with sticks

Sultanpur Crime: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

Sultanpur Crime: सुलतानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदुआ बाग में अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने आए एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्याकर दी गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में उक्त महिला के दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया है। सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि शनिवार रात अयोध्या जिले के मनगवां का रहने वाला यूनुस (40) अपनी प्रेमिका राजकुमारी यादव से मिलने जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के हिंदुआ बाग में आया था।

उन्‍होंने बताया कि इसकी जानकारी महिला के देवरों को हो गई और उन लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर यूनुस को घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गई। यूनुस और राजकुमारी का पति रमाशंकर मुंबई में टैक्सी चलाते थे और इस बीच राजकुमारी से यूनुस को प्रेम हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों आरोपियों कृपाशंकर और शिव शंकर को गिरफ्तार कर लिया तथा मृतक यूनुस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article