Sula Vineyards IPO Breaking: बिजनेस के गलियारे से खबर सामने आ रही है जहां पर आज 12 दिसंबर से निवेशकों के लिए सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ खुल गया है जिसमें निवेश करने से आने वाला समय सही हो जाएगा। बताया जा रहा है कि, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 960 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है।
वाइन बनाने कंपनी का आईपीओ
आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, यह सुला विनेयार्ड्स कंपनी देश की सबसे बड़ी वाइन बनाने वाली कंपनी है। जिसमें सुला विनेयार्ड्स ने 340 से 357 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. 12 से 14 दिसंबर तक आईपीओ खुला रहेगा। बताते चलें कि, 22 दिसंबर, 2022 को शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर शेयर लिस्ट होगा. सुला विनेयार्ड्स 2.69 करोड़ शेयर्स आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत बेचने जा रही है. कंपनी के निवेशक अपने शेयर्स आईपीओ में बेच रहे हैं. यानि आईपीओ में आने वाले सभी रकम कंपनी को नहीं मिलेगे बल्कि शेयरहोल्डर्स के पास जायेंगे. कंपनी ने 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 288.10 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
जाने कैसा है कंपनी का बाजार
आपको बताते चलें कि, सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ 2021-22 में Sula Vineyards का रेवेन्यू 453.92 करोड़ रुपये रहा था जबकि मुनाफा 52.14 करोड़ रुपये हुआ था. 2020-21 में रेवेन्यू 417.96 करोड़ रुपये तो मुनाफा 3.01 करोड़ रुपये हुआ था. 1996 की कंपनी की स्थापना हुई थी. Sula Vineyards 13 ब्रांड के नाम से 56 प्रकार के लेबल वाले वाइन बनाती है. वाइन मार्केट में कंपनी दिग्गज कंपनी में से एक है. कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotal Mahindra Capital), सीएलएसए इंडिया (CLSA India) और आईआईएफएल सिक्योरिटिज ( IIFL Securities) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है।