सुकमा: माड़वी हिड़मा की मां ने मार्मिक अपील- कहां हो, लौट आओ, साथ रहकर जी लेंगे

सुकमा: माड़वी हिड़मा की मां ने मार्मिक अपील- कहां हो, लौट आओ, साथ रहकर जी लेंगे

सुकमा में बीते दिनों डिप्टी CM विजय शर्मा पुवर्ती गांव पहुंचे...जो कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा का घर है...जहां उन्होंने विजय शर्मा हिड़मा की मां से बातचीत की...उन्होंने कहा कि अब हिंसा का कोई मतलब नहीं रह गया है..और हिड़मा का लौट आना ही सबसे सुरक्षित और सही रास्ता है.. विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बस्तर में शांति चाहती है और इसके लिए हर संभव कदम उठा रही है...उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर हिड़मा आत्मसमर्पण करना चाहता है...तो सरकार उसे पूरा सहयोग देगी.... हिंसा खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article