सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में UAPA के तहत FIR दर्ज, पूर्व CM अशोक गहलोत पर लगा ये बड़ा आरोप

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5 दिसंबर को हुई राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में UAPA के तहत FIR दर्ज, पूर्व CM अशोक गहलोत पर लगा ये बड़ा आरोप

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5 दिसंबर को हुई राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई।

गोगामेड़ी हत्याकांड में दर्ज एफआईआर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी के नाम का भी जिक्र किया गया है। इन पर सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।

गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज कराई FIR

FIR में दावा किया गया है कि गोगामेड़ी की सुरक्षा की मांग को लेकर तीन बार- 24 फरवरी, एक मार्च और 25 मार्च को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी को पत्र लिखा था। लेकिन उन्हें जानबूझकर सुरक्षा नहीं दी गई। बता दें कि यह FIR गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने दर्ज कराई है।

FIR में पत्नी ने दावा किया है कि 14 फरवरी 2023 को पंजाब पुलिस ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर बताया था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची जा रही है।

इसके बाद 14 मार्च 2023 को एटीएस जयपुर ने एडीजीपी को भी इसकी जानकारी दी थी। पत्नी का आरोप है कि इतने सारे इनपुट मिलने के बावजूद जानबूझकर सीएम गहलोत और डीजीपी समेत जिम्मेदार अधिकारियों ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।

क्यों लगा है UAPA?

FIR के अनुसार, गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी रोहित गोदारा ने ली है, जो विदेश में कहीं छिपकर बैठा है। इसके अलावा संपत नेहरा और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आ रहा है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड में विदेश के आतंकवादियों की एक लंबी चेन है, जिसकी गहरी जांच जरूरी है।

भोपाल बंद का ऐलान

गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर पूरे देश में राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता आंदेलन कर रहे है। इसकी के चलते आज राजपूत करणी सेना ने भोपाल बंद का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:

MP News: ADR रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, 205 MLA करोड़पति, कई पर आपराधिक केस दर्ज

CG Aaj Ka Mudda: कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला CM? महिला-आदिवासी और OBC पर सस्पेंस

MP News: फूल सिंह बरैया से पहले इस नेता ने अपने मुंह पर पोती काली स्‍याही, BJP पर लगाया बड़ा आरोप  

Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला, BJP कार्यकर्ता की कटी उंगलियां

Current Affairs Quiz in Hindi: 06 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article