Sukesh Chandrashekhar Letter Viral: मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे ! ठग सुकेश ने जेल से लिखी चिट्ठी

Sukesh Chandrashekhar Letter Viral: मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे ! ठग सुकेश ने जेल से लिखी चिट्ठी

 नई दिल्ली। Sukesh Chandrashekhar Letter Viral इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी 3 पन्नों वाली सामने आई है जिसमें उसने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाए है तो वही पर उन्हें महाठग बताया।

राज्यसभा सीट के बदले मांगे पैसे

यहां पर 3 पन्नों की चिट्ठी वायरल करते हुए ठग सुकेश ने कहा कि,2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी आए थे। उनके निर्देश पर मैंने कैलाश गहलोत को असोला के एक फॉर्म हाउस पर जाकर 50 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं। सुकेश ने कहा है कि जो भी जानकारी दी गई है, वह सच है और इसकी जांच कराई जा सकती है। इसके अलावा कहा कि, अपने वकील के नाम एक अन्य पत्र में लिखा- 1 नवंबर को मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा था। इसमें बताया था कि जेल में सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के बदले में केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं।

publive-imagepublive-imagepublive-image

मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल के डीजी की मिल रही धमकियां

यहां पर अपने पत्र में सुकेश ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर कहा कि, केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं। उपराज्यपाल से यह शिकायत करने के बाद सत्येंद्र जैन और जेल के तत्कालीन डीजी उसे (सुकेश को) धमका रहे हैं। लेटर की पुष्टि सुकेश के वकील ने मीडिया से की है।

बीजेपी ले रहा है सहारा- आप

यहां पर इस मामले याने महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर पर रिएक्शन देते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी, सुकेश चंद्रशेखर का सहारा ले रही है, स्टार कैंपेनर बना रही है तो ये भी बता दे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article