Sukanya Samriddhi Yojana: न करें चिता, बेटी का भविष्य होगा सुरक्षित, इस स्कीम में करें निवेश

Sukanya Samriddhi Yojana: हर माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता लगी रहती है। उसके पालन-पोषण से पढ़ाई तक और फिर उसके बाद शादी के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है। इस लिए अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: हर माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता लगी रहती है। खासकर उनकी शिक्षा और शादी को लेकर। बेटियों को हाई क्वॉलिटी शिक्षा देने से लेकर उनकी अच्छे परिवार में शादी करवाने तक काफी खर्चा हो जाता है।

इसलिए, माता-पिता अपनी बेटी के लिए एक अच्छा फंड इकट्ठा करने के लिए विभिन्न निवेश योजनाओं की तलाश करते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना एक स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा 2015 में लॉन्च की गई थी। ये स्कीम "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान का हिस्सा है। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना है। खासकर बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए पर्याप्त फंड जुटाना।

इस योजना के तहत माता-पिता या गार्जियन अपनी बेटी के नाम पर एक खाता खोल सकते हैं और उस खाते में नियमित रूप से इन्वेस्टमेंट करके आप 70 लाख रुपए तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। चलिए आपको विस्तार में बताते हैं, कैसे इस योजना में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! आ गई सस्ते सरकारी फ्लैट्स वाली स्कीम, मिल रहा 25 प्रतिशत डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल

सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसे करें निवेश

भारत सरकार टाइम-टाइम पर देश के नागरिकों के लिए खास योजनाएं लेकर आती रहती है। इस वजह से भारत सरकार ने 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी।

इस योजना में माता-पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खाता खोल सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट प्लान की शुरुआत ढाई सौ रुपये से होती है और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक हर साल इन्वेस्ट किया जा सकता हैं।

सरकार की ओर से इस योजना में 8.2% का ब्याज मिलता है। इन खातों में 15 सालों तक निवेश करना पड़ता है। जैसे ही बेटी की उम्र 21 साल हो जाती है ये इन्वेस्टमेंट प्लान भी मेच्योर हो जाता है।

70 लाख तक करें फंड इकट्ठा

मान लीजिए अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाते हैं और हर महीने 12,500 रुपये इन्वेस्ट करते हैं। तो एक साल बाद ये राशि 1.5 साख रुपए तक हो जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार 8.2% का ब्याज दे रही है।

इस हिसाब से प्लान के मेच्योर होने तक आपके पास 69,27,578 रुपये का फंड इक्ट्ठा हो जाएगा। बता दें कि इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है। इस इन्वेस्टमेंट प्लान को खुलवाने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर अपनी बैंक ब्रांच में जा कर आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ‘रातापानी’ MP का छुपा हुआ खजाना, वाइल्ड लाइफ से लेकर प्राकृति का आनंद, घूमने जरूर जाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article