हाइलाइट्स
-
इंदौर में यश बैंक के अफसर की पत्नी ने किया सुसाइड
-
मूल रूप स धरमपुरी धार का रहने वाला है परिवार
-
सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस जांच में जुटी
Suicide in Indore : इंदौर में एक बैंक अफसर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में लिखा – मैं अच्छी पत्नी नहीं बन पाई। अब पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू की
इंदौर की स्कीम नंबर 54 में बैंक अफसर का परिवार रहता है। बैंक अफसर की पत्नी ने मंगलवार, 9 अप्रैल की शाम सुसाइड (Suicide in Indore) कर लिया।
पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक टीना पति पुष्पेन्द्र तोमर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक टीना का शव मंगलवार शाम घर पर मिला। टीना ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है।
जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड (Suicide in Indore) करने की बात की है। लिखा है- मैं अच्छी पत्नी नहीं बन पाई। टीना का परिवार मूल रूप से धरमपुरी धार का रहने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में बदमाशों का आतंक, 10वीं के छात्रों पर चाकू से हमला, दो छात्र घायल
पति यश बैंक में डिप्टी मैनेजर
पुलिस के मुताबिक पति यस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में पदस्थ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा दिया।
यह खबर भी पढ़ें: Indore News: गर्लफ्रेंड को April Fool बनाने के लिए छात्र ने की फांसी की एक्टिंग, स्टूल फिसला और चली गई जान
सुसाइड नोट में बेटे का भी जिक्र
पुलिस के मुताबिक टीना ने सुसाइड (Suicide in Indore) नोट में मानसिक दिव्यांग बेटे का भी जिक्र है। उसमें लिखा है कि वह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाई है। इसके लिए पति से माफी भी मांगी है। पुलिस ने बताया कि अभी मामला जांच में है। परिवार के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।