Prayagraj Train Accident: प्रयागराज जंक्‍शन पर सुहेलदेव एक्‍सप्रेस बेपटरी, इंजन और SLR कोच पटरी से उतरी

उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज रेलवे जंक्‍शन के आउटर में पटरी से उतर गई।

Prayagraj Train Accident: प्रयागराज जंक्‍शन पर सुहेलदेव एक्‍सप्रेस बेपटरी, इंजन और SLR कोच पटरी से उतरी

Prayagraj Train Accident:  उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्‍ली) जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज रेलवे जंक्‍शन के आउटर में पटरी से उतर गई। ट्रेन के अचानक पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। प्रयागराज जंक्शन के आउटर पर यह हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ।

इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतर गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई।

घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है।

ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है और किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है। साथ ही रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया जा रहा है। बता दें, इससे पहले रविवार को आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया था। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगोम की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे।

ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास

वहीं अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 आउटर पर हुआ। हादसे में ट्रेन के इंजन के साथ ही एसएलआर कोच भी बेपटरी हो गई। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर हैं। वहीं रेलवे कर्मचारियों की तरफ से डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी लगातार मौके पर रहकर कार्य को तेजी से पूरा करवाने में जुटे हुए है।

ये भी पढ़ें:

Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा

Viral News: मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेचना है’…झलका पिता का दर्द, जानिए वायरल तस्वीर में चौंकाने वाली सच्चाई

NZ vs SA: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कैसी होगी पिच, टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

Google Map Facts: बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, करना होगा ये छोटा सा काम, बैटरी के साथ डेटा भी होगा सेव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article