Suhana Khan Brand Ambassador : डेब्यू करने से पहले सुहाना बनी ब्रांड एंबेसडर ! कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan) को अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही नया मौका मिला है जहां पर वे न्यूयॉर्क के ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।

Suhana Khan Brand Ambassador : डेब्यू करने से पहले सुहाना बनी ब्रांड एंबेसडर ! कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

मनोरंजन।  Suhana Khan Brand Ambassador  मनोरंजन की खबरों में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan) को अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही नया मौका मिला है जहां पर वे न्यूयॉर्क के ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बताते चलें कि, इस दौरान आपको बताते चलें कि, बीते दिन मुंबई में हुए इवेंट के दौरान सुहाना खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान सुहाना रेड सूट में नजर आईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए इवेंट में एंट्री ली। वीडियो में सुहाना काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस दौरान सुहाना ने कहा कि, 'मैं यहां आने और आप लोगों को फिर से देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। शूटिंग करते वक्त काफी मजा आया। इसलिए मैं यहां आकर हमने जो शूट किया वो आप लोगों को दिखाने का और इंतजार नहीं कर सकती। मेबेलिन का ब्रांड एंबेसडर बनना एक सम्मान की बात है'।

Image

— shahd (@shahodx) April 11, 2023

जल्द आने वाली है डेब्यू फिल्म

आपको बताते चलें कि,सुहाना खान की आने वाली फिल्म चर्चा में है जो जल्द आने वाली है जोया अख्तर की अगली फिल्म द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। फिल्म में उनके अलावा खुशी कपूर,अगस्त्य नंदा कपूर और वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

पढ़ें ये खबर भी - https://bansalnews.com/delhi-school-evacuated-after-bomb-threat-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article