Sudhir Suri Shot Dead: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पंजाब की राजधानी अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की पंजाब के अमृतसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में सूरी को दो गोलियां लगीं है।
गोपाल मंदिर के सामने दे रहे धरना
आपको बताते चलें कि, यह घटना अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर हुई, इस हादसे में सूरी को दो गोलियां लगीं. हादसे के बाद शिवसेना नेता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. शिवसेना नेता गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े को लेकर धरना दे रहे थे।
पंजाब: शिवसेना नेता सुधीर सूरी को अमृतसर में गोली मारी। मौके पर पुलिस मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पुलिस ने कहा,”शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली लगी है। हम अभी मौके पर पहुंचे हैं और चीज़ों की पुष्टि कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी जानकारी देंगे। मौके का जायजा ले रहे हैं।” pic.twitter.com/WeikAjPufa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा
आपको बताते चलें कि, सुधीर सूरी पर दो हमलावरों ने हमला किया जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान संदीप के रूप में हुई है. एक और हमलावर फरार हो गया.अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमारे पास 3:30-4 बजे कंट्रोल रूम से कॉल आई थी कि सुधीर सूरी की गोली मारी है। उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गरिफ़्तार कर उससे हथियार ज़ब्त किया है।मामले में कार्रवाई जारी है।लोगों शांति बनाए रखें।