/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/888888888888888888.jpg)
MS Dhoni India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरूआत शुक्रवार यानी 27 जनवरी से होगी। मुकाबला धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला जाएगा। चूंकि मुकाबला धोनी के घर में है ऐसे में उनका अपने खिलाड़ियों के साथ मिलना तो बनता था। फिर क्या यही हुआ। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए।
ड्रेसिंग रूम में धोनी की एंट्री से भारतीय खिलाड़ी एक्साइटेड और खुश हो गए। सभी खिलाड़ियों ने धोनी को घेर लिया और उनके साथ हंसी मजाक करने लगे। धोनी को देख बाकी स्टाफ के लोग भी तुरंत आ गए और उनसे हाथ मिलाकर बातें करने लगे। इसी बीच कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी धोनी से बात की। इस दौरान धोनी नारियल पानी पीते दिखाई दिए।
धोनी के ड्रेसिंग रूम में एंट्री वाला वीडियो खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव धोनी को घेर उनसे बातें कर रहे है। देखें वीडियो...
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार है। मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर नेट प्रैक्टिस की। बता दें कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। जबकि आखिरी टी-20 1 फरवरी को खेला जाएगा। अंत में बताते चलें कि इस साल वनडे विश्वकप होना है और ऐसे में भारतीय टीम को एकदिवसीय मैच अधिक खेलने हैं लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला से अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी शुरुआती तैयारियों को पुख्ता अंजाम देने की कोशिश करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us