CG News: स्कूल वैन में अचानक लगी आग, तीन छात्राएं झुलसी, इलाज जारी

तखतपुर थाना क्षेत्र में स्थित आत्मानंद स्कलू में पढ़ने वाले बच्चे वैन में सावर होकर घर जा रहे थे। स्कूली वैन में अचानक आग लग गई।

CG News: स्कूल वैन में अचानक लगी आग, तीन छात्राएं झुलसी, इलाज जारी

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में स्थित आत्मानंद स्कलू में पढ़ने वाले बच्चे वैन में सावर होकर घर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। वैन का भीतर हिस्सा जलने के कारण खराब हो गया है। इस घटना में कुछ बच्चों को आग लपटे लगी हैं। जिससे बच्चे झुलस गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर बच्चों का इलाज जारी है।

वैन चालक मौके से फरार

आग लगते है मौके से वैन चालक भाग खड़ा हुआ। सूचना मिलने पर फौरन ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले में जुट गई है। स्कूल वैन में आग की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो तुरंत ही वे अस्पताल पुहंचे। घायल हुए आराध्या के पिता अतुल केशरवानी ने जब बच्ची को देख लिया तब उन्होंने राहत की सांस ली।

पेट्रोल पाइप फटने की वजह से लगी आग

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पाइप फटने के बाद वैन में आग लगी। जिसके चलते आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। आग ज्यादा भड़कती और बच्चे वैन में फंस सकते थें लेकिन आसपास लोगों की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया।

तीन छात्राएं आग में झुलसी

घटना के वक्त मौजूद लोगों ने जल्दी ही आग को बुझाने का प्रयास किया और आसपास से पानी इकट्ठा कर वैन पर फेंका। हालांकि, इस दौरान वैन से उतरने से पहले स्कूली छात्रा आराध्या केशरवानी सहित अन्य दो छात्राएं आग में झुलस गई।

[caption id="attachment_257701" align="alignnone" width="859"]मौके पर जांच करती पुलिसमौके पर जांच करती पुलिस[/caption]

जिन्हें तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वैन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें:

MP News: भोपाल में सुबह से झमाझम बारिश, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार

Congress Opinion: ओबीसी कोटे और महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

MP News: भैंस के हमले से घायल ग्रामीण की मृत्यु, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट?

बिलासपुर  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, आत्मानंद स्कलू, स्कूली वैन में आग, तखतपुर थाना, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Atmanand School, School van fire, Takhatpur police station

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article