Indian Railway: ऐसी ट्रेन जिसमें यात्रा करने पर नहीं लगता किराया, जानिए अजीबोगरीब ट्रेन के बारें में

Indian Railway: ऐसी ट्रेन जिसमें यात्रा करने पर नहीं लगता किराया, जानिए अजीबोगरीब ट्रेन के बारें में Indian Railway: Such a train in which there is no fare for traveling, know about the strange train

Indian Railway: ऐसी ट्रेन जिसमें यात्रा करने पर नहीं लगता किराया, जानिए अजीबोगरीब ट्रेन के बारें में

Indian Railway: ये तो किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि भारत का रेलवे दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्क में शामिल है। दुनिया की बात की जाए तो भारतीय रेलवे चौथा सबसे लंबा रेलवे नेटवर्क ( Largest Railway Network) है। रेलवे के पूरे जाल की बात करें तो पूरे देश में रेलवे ट्रैक की लंबाई 68 हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा है। भारत के लगभग सभी राज्यों को रेलवे जोड़ता है। लोगों को देश में कही भी जाना होता है वे बड़े ही सस्ते कीमतों पर रेल की यात्रा कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में एक ऐसी भी ट्रेन भी जिसमें यात्रा करने के लिए कोई किराया नहीं देना होता है। आईए जानते है।

publive-image

बता दें कि रेलवे के जिस रूट पर ये सुविधा मिली हुई है उसका नाम भाखड़ा-नांगल ट्रेन ( Bhakra-Nangal train) रूट है। ये रूट हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर के पास में है जिसकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। 13 किलोमीटर लंबे खूबसूरत रास्ते पर चलने वाली ट्रेन सतलज नदी से होकर गुजरती है। चूंकि इस रूट में ही भाखड़ा-नागल बांध पड़ता है। यही वजह है कि इस रूट पर यात्रियो से कोई किराया नहीं वसूला जाता, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इसका दीदार कर सके।

बता दें कि रेलवे की ये सुविधा पिछले 70 सालों से जारी है। हालांकि पहले इस ट्रेन में कुल 10 बोगियां हुआ करती थी जो अब महज 3 ही रह गई है। कोई भी आकर 13 किलोमीटर लंबे इस रूट पर मुफ्त में यात्रा कर सकता है और उसे चेक करने के लिए कोई TTE भी नहीं आएगा।

अंत में बताते चलें कि बांध का ऐतिहासिक महत्व होने के बाद भी इस रेल रूट का कॉमर्शियलाइज़ेशन नहीं किया गया क्योंकि BBMB चाहती है कि अगली पीढ़ी इस विरासत को देखने के लिए यहां आती रहे। इसे देखने सैकड़ों यात्री आते हैं, लेकिन खासतौर पर छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article