इतना व्‍यापक टीकाकरण अभियान गर्व का विषय : वसुंधरा

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को शुरू हुए कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान को देश के लिए गर्व का विषय बताया।

राजे ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह देश के लिए गर्व का विषय है कि वैश्विक इतिहास ने इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान इससे पहले कभी नहीं देखा है। दुनिया के सैंकड़ों देश ऐसे हैं जिनकी आबादी तीन करोड़ से कम है और भारत टीकाकरण के अपने पहले चरण में ही तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण करने जा रहा है।’’

उन्‍होंने कहा कि भारतवर्ष की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीका देश को समर्पित कर दिया है। भाजपा नेता ने इसके साथ ही वैज्ञानिकों, डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ सहित सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है जिनकी मेहनत व लगन ने कोरोना जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक मिसाल पेश की है।

भाषा पृथ्‍वी

शोभना

शोभना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article