Success Story: चीन की स्कूलों में पढ़ाई जा रही इस भारतीय के संघर्ष की कहानी

Success Story: चीन की स्कूलों में एक भारतीय के देव रतूड़ी की सफलता की प्रेरणादायक कहानी पाठयक्रम का हिस्सा बन गई है।

Success Story: चीन की स्कूलों में पढ़ाई जा रही इस भारतीय के संघर्ष की कहानी

Success Story: चीन की 35 से ज्यादा फिल्मों में काम करके नाम कमाने वाले देव रतूड़ी की सफलता की प्रेरणादायक कहानी चीन के स्कूली पाठयक्रम का हिस्सा बन गई है। उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र में केमरियासौड़ गांव में स्थित अपने घर आए रतूड़ी ने बताया कि संघर्ष के जरिए प्रसिद्धि पाने की उनकी कहानी को चीनी स्कूलों के पाठयक्रम में शामिल किया गया है।

धार्मिक यात्रा पर स्वदेश आए रतूड़ी पांच दिन अपने गांव में रूके और शांत वादियों में सुकून के पल जीने के साथ ही अपने परिजनों व रिश्तेदारों से भेंट की। कोयंबटूर, वाराणसी, वृंदावन और प्रदेश के मंदिरों में दर्शन पूजन करते हुए रतूड़ी अपने गांव पहुंचे थे।

रतूड़ी ने कड़ी मेहनत की

मूल रूप से पहाड़ी क्षेत्र के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले रतूड़ी ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत चीन में बड़ा मुकाम हासिल किया है। होटल में एक साधारण वेटर की नौकरी करने से लेकर मैनेजर बनने और अब चीन में करीब आठ भारतीय रेस्तरां के मालिक रतूड़ी आज चीनी फिल्म उद्योग में बड़ा नाम बन चुके हैं।

पिछले 18 साल से चीन में रह रहे रतूड़ी का जन्म केमरियासौड़ में एक गरीब परिवार में हुआ और यहीं से उन्होंने प्राथमिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई की। क्षेत्र के हर युवक की तरह वह भी 1998 में 20 साल की उम्र में दिल्ली नौकरी करने दिल्ली चले गए।

धारावाहिक में काम का मौका मिला

दिल्ली में कुछ समय तक एक बिल्डर के पास नौकरी करने के बाद मन में अभिनेता बनने की चाहत लिए मुंबई गए। वहां होटल में नौकरी करने के साथ ही वह अभिनेता बनने का प्रयास करते रहे। अंतत: उन्हें धारावाहिक में काम करने का मौका भी मिला।

रतूड़ी (47) ने बताया कि 2005 में एक होटल के माध्यम से उन्हें चीन जाने का मौका मिला, जहां उन्हों ने वेटर के रूप में काम शुरू किया और मैनेजर बने। धारावाहिकों में काम करने के अपने अनुभव के चलते उन्हें चीन में फिल्मों में काम मिला।

पिता को सफलता पर गर्व

उन्होंने बताया कि वह अभी तक 35 से अधिक चीनी फिल्मों में काम कर चुके हैं और वहां का एक जाना-माना चेहरा बन गए हैं। देव के पिता जगदीश प्रसाद को अपने पांच बच्चों में सबसे बड़े बेटे की सफलता पर गर्व है।

यह भी पढ़ें- 

CG News: विधायक डॉ विनय जायसवाल पर आरोप, फर्जी तरीके से डॉक्टर की डिग्री लेने का आरोप

Train News: यात्रियों को बैठाए बिना ही रेलवे स्टेशन से निकल गई ट्रेन, अधिकारी ने बताया किसकी रही गलती

MP BJP के इस कद्दावर नेता की संदिग्ध हालत में मृत्यु, शरीर पर मिले निशान

Welcome 3 Update: वेलकम के तीसरे पार्ट में नजर आएगें नए मजनू भाई-उदय शेट्टी, जानिए कौन है ये एक्टर्स

Chhattisgarh News: स्कूल में छात्रों से मालिश करवा रहा था सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई  

success story in hindi, success story, Dev Raturi, Dev Raturi Success Story, Dev Raturi Story, story of struggle, Indian story in Chinese schools, देव रतूड़ी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article