Success Story of a Young Fellow: पढ़िए उस 22 साल के युवा की कहानी, जिसने सोचा है 13 सालों में 41 करोड़ कमाने का

Success Story of a Young Fellow: कुछ लोगों के सपने उनकी उम्र से बड़े होते हैं। अपने सपने को पूरा कर लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते हैं ।

Success Story of a Young Fellow: पढ़िए उस 22 साल के युवा की कहानी, जिसने सोचा है 13 सालों में 41 करोड़ कमाने का

Success Story of a Young Fellow: कुछ लोगों के सपने उनकी उम्र से बड़े होते हैं। अपने सपने को पूरा कर लक्ष्य को पाने के लिए ऐसे लोग कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसा ही लक्ष्य है गूगल में काम करने वाले एक 22 वर्षीय कर्मचारी का। गूगल के 22 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एथन गुओनली 35 साल में रिटायर होना चाहते हैं। इसके लिए उनका लक्ष्य है कि वे इन 13 सालों में 41 करोड़ रुपये की बचत कर लें।

कहां रहते हैं इथन ?

एथन कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं और वो अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए बचत से लेकर निवेश को बेहतर तरीके से मैनेज कर रहे हैं। उन्होंने मास्टर डिग्री शुरू करने के साथ-साथ नौकरी भी शुरू कर दी थी। फिलहाल एथन गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं। इस नौकरी से वो सालाना लगभग 1.60 करोड़ कमा रहे हैं, जिसमें से वो अपने वेतन का 35% हिस्सा निवेश करते हैं।

क्या करते हैं इथन?

एथन ने फ्लोरिडा-कैलिफोर्निया में रियल स्टेट में करीब 1.11 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वे अपना खर्च बचाने के लिए परिवार के साथ रहते हैं। अपने रिटायरमेंट खातों में निवेश जारी रखते हुए वे हर दो साल में एक नई प्रॉपर्टी खरीदकर अपने पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहते हैं। इतनी कम उम्र में इतना सबकुछ हासिल करके वो दुनियाभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्तम्भ हैं।

कैसे बचाते हैं पैसे ?

एथन ने अपने शौक सीमित रखे हुए हैं। बचत करने के लिए वो महंगे कपड़े नहीं पहनते और बाहर का महंगा खाना भी नहीं खाते हैं। बात अगर दोस्तो के साथ कहीं घूमने की आती है तो ऐसे मौकों पर भी वो बजट होटलों में ठहरते हैं।

एथन के एक महीने के औसत खर्च की बात करें तो उनके घर का किराया खर्च 5.5 लाख है। इसके अलावा, ट्रैवलिंग पर 52 हजार, इंश्योरेस के 27 हजार, खाने का खर्च 30 हजार और बाकी का खर्च 50 हजार रुपये औसतन प्रतिमाह आता है।

यह भी पढ़ें 

Beauty Tips: इन आसान घरेलू टिप्स से वाइट और ब्लैक हेड्स से पाएं निजात

Small Investment Ideas: 30 हजार से भी कम में शुरू करें ये बिजनस, हर महीने होगी दुगुनी कमाई

MP Elections 2023: छिंदवाड़ा में कांग्रेस- BJP में कांटे की टक्‍कर, क्या कमलनाथ मुरझा पाएंगे ‘कमल’?

CG Elections 2023: सट्टेबाजी ऐप मामले में असम के मुख्यमंत्री का बघेल पर हमला, कहा- भगवान महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे

Career Tips After 12th: 12वीं आर्ट्स के बाद यहां बनाएं करियर, लाखों में होगी सैलरी

Success Story of a Young Fellow, Success Story, Young Fellow, एथन गुओनली, गूगल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फ्लोरिडा-कैलिफोर्निया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article