Advertisment

Success Story: खेतों में मजदूरी से लेकर 'लखपति दीदी' तक का सफर, जानिए उनकी संघर्ष की कहानी

Success Story: छत्तीसगढ़ की बस्तर की बेटी उषा की सक्सेस स्टोरी देश की राजधानी दिल्ली से लेकर बस्तर के बीहड़ो तक गूंज रही है।

author-image
Bansal news
Success Story: खेतों में मजदूरी से लेकर 'लखपति दीदी' तक का सफर, जानिए उनकी संघर्ष की कहानी

Success Story: छत्तीसगढ़ की बस्तर की बेटी उषा की सक्सेस स्टोरी(Success Story) देश की राजधानी दिल्ली से लेकर बस्तर के बीहड़ो तक गूंज रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से PM नरेंद्र मोदी ने उषा का जिक्र कर मेहनत करने वाली बेटियों का मान बढ़ाया है।

Advertisment

नक्सल हिंसा से जूझ रहे कोंडागांव जिले की उषा सफल व्यवसायी बनने से पहले गांव में दूसरों के खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करने जाती थी। उषा की संघर्ष की कहानी बस्तर के माथे में लगी लाल आतंक की कलंक को मिटाने में बड़ी भूमिका निभा रही है।

इतिहास से ग्रेजुएट हैं उषा

मजदूर बेटी से लखपति दीदी(Lakhpati Didi) बनने तक का सफर करने  वाली उषा इतिहास विषय से स्नातक हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से की गई तारीफ पर उन्होंने कहा कि परिवार को गर्व हो रहा है कि देश के सर्वोच्च पद में आसीन व्यक्ति ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी हौसला अफजाई की है।

अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत

उषा कोर्राम आज सब्जी की खेती करके गांव के अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं। उन्नत तकनीक से खेती किसानी करने के लिए गांव की 50 युवतियां उषा से खेती-किसानी के गुर सीख रही हैं।

Advertisment

जैविक खेती कर पेश की मिसाल

प्राकृतिक संसाधनों से जैविक खेती करने के तरीके में माहिर उषा जैविक खेती कर अत्यधिक उत्पादन लेने वाली किसानों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उषा का नाम लेने से युवतियों में खासा उत्साह दिख रहा है।

क्या है लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी योजना(Lakhpati Didi Scheme) देश में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है। इन समूहों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है। अब इस भागीदारी को और भी सशक्त और मजबूत बनाने की तैयारी है।

इसके लिए सरकार की ओर से देश के 15,000 महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इन महिलाओं को ड्रोन की मरम्मती का काम भी सिखाया जाएगा।

Advertisment

इससे सरकार का मकसद है कि महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसी आधार पर सरकार ने इस नई योजना का नाम लखपति दीदी योजना रखा है।

ये भी पढ़ें: 

​​IPS Success Story: 12वीं में फेल हुआ था ये आईपीएस अफसर, जानिए मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के आईपीएस मनोज शर्मा की प्रेरणादायक कहानी

स्वदेश प्रेम की अनोखी मिसाल, विदेशी नौकरी को ठुकराकर बनी IPS अधिकारी, जानें इस महिला IPS की पूरी कहानी

Advertisment

प्रतिदिन कमाते हैं चार लाख रूपए, टाटा कंपनी के CEO जितनी रखते हैं अहमियत, जानें कौन है…

SUCCESS TIPS: यह 7 आदतें अपना ली तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, जानिए कितनी है खास

lakhpati didi, lakhpati scheme, lakhpati didi Scheme, Chattisgarh lakhpati didi, लखपति दीदी, लखपति योजना, लखपति दीदी योजना, छत्तीसगढ़ लखपति दीदी, Success Story, lakhpati didi Success Story, Chattisgarh lakhpati didi Success Story

Chattisgarh lakhpati didi lakhpati didi lakhpati didi Scheme lakhpati scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें