Subrata Roy Last Rites: दिग्गज बिजनेस मैन सुब्रत रॉय का आज दोपहर में होगा अंतिम संस्कार, जाने खबर

दिग्गज बिजनेसमैन सुब्रत रॉय के निधन से जहां पर देश में माहौल गमगीन है वहीं पर आज दोपहर में बिजनेसमैन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Subrata Roy Last Rites: दिग्गज बिजनेस मैन सुब्रत रॉय का आज दोपहर में होगा अंतिम संस्कार, जाने खबर

Subrata Roy Last Rites: दिग्गज बिजनेसमैन सुब्रत रॉय के निधन से जहां पर देश में माहौल गमगीन है वहीं पर आज दोपहर में बिजनेसमैन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, पार्थिव शरीर बुधवार शाम करीब 5 बजे लखनऊ के सहारा शहर में लाया गया। यहां उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत सुब्रत रॉय के करिबियों ने उनके अंतिम दर्शन किए।

शव यात्रा के बाद होगा अंतिम संस्कार

आपको बताते चलें, आज गुरूवार सुबह 10 बजे सहारा शहर लखनऊ में शवयात्रा निकाली जाएगी इसके बाद भैंसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम में दोपहर करीब 12:30 बजे के आस-पास अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, सब्रत रॉय का पार्थिव शरीर जब लखनऊ लाया गया तो कुछ समय के लिए सन्नाटा पसर गया, लेकिन थोड़ी ही देर में सुब्रत रॉय अमर रहे के नारे गूंजने लगे।

14 नवंबर को हुआ था निधन

यहां पर बता दें कि, सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का 14 नवंबर को निधन हो गया है बताया जा रहा है कि, वे 75 साल के है और सुब्रत रॉय लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। बता दें, 12 नवंबर को तबीयत ज्यादा खराब होने पर कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सबसे फेमस बिजनेसमैन में सुब्रत रॉय का नाम गिना जाता था जहां पर सहारा कंपनी के ये मालिक सहारा श्री कहलाते है।

ये भी पढ़ें 

Subrata Roy last journey, Subrata Roy death news, Subrata Roy news, Subrata Roy news in hindi, Subrata Roy latest news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article