Satna News: एमपी के सतना में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां नगर निगम के सब इंजीनियर को रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सब इंजीनियर ने 11 लाख का बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछा कर सब इंजीनियर को पकड़ लिया.
इस जाल बिछा कर हुआ गिरफ्तार
लोकायुक्त ने ट्रैप बिछाकर ठेकेदार इमाम खान को जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम के जोनल ऑफिस भेजा. जैसे ही वहां सब इंजीनियर राजेश गुप्ता पहुंचा तो इमाम ने रिश्वत की पहली 11 हजार की किस्त पकड़ाई. इसके बाद तुरंत लोकायुक्त की टीम ने दबिश दे दी और इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम ने इंजीनियर राजेश गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ठेकेदार से नाली निर्माण प्रोजेक्ट के लिए मांगी थी रिश्वत
सतना नगर निगम के सब इंजीनियर राजेश गुप्ता को के खिलाफ ठेकेदार इमाम खान ने रीवा लोकायुक्त में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की और शिकायत को सही पाया.
बता दें नगर निगम के सब इंजीनियर ने ठेकेदार इमाम खान से नाली निर्माण के काम के लिए बिल पास करने के बदले 33 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किश्त 11 हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. ठेकेदार इमाम खान ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और यह गिरफ्तारी हुई.