BBC Documentary Jamia Ruckus LIVE: जहां कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी पर बनी Documentary पर भारत में बैन लगा दिया गया था। वहीं पिछले दिन भारत के टॉप यूनिवर्सिटिज में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्र संघ BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर अड़े हुए थे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी में काफी विवाद हुआ था। वहीं अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर बैन के खिलाफ छात्र विरोध कर रहे थे जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से नाराज़ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। चूंकि यूनिवर्सिटी की अपनी सिक्योरिटी संस्था है जो छात्रों को हैंडल करती है। इस वजह से कैंपस के बाहर पुलिस और सुरक्षाबल मौजूद है।
#WATCH | Delhi Police detains protesters who were sloganeering outside Jamia Millia Islamia University. pic.twitter.com/bmDX4dp2Yl
— ANI (@ANI) January 25, 2023
बता दें कि जामिया यूनिवर्सिटी में SFI ने आज शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया था। ऐलान के तुरंत के बाद दिल्ली पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में ले लिया था। वहीं SFI का कहना है कि छात्रों के साथ बदसलूकी की गई है। विवाद को लेकर कुलपति नजमा अख्तर का कहना है कि SFI कैंपस में शांति भंग करना चाहता है। हम ये नहीं होने देंगे।
वहीं बताते चलें कि इससे पहले पीएम मोदी पर बनी BBC Documentary की स्क्रीनिंग को लेकर इजाजत नहीं दी है। 24 जनवरी को यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जामिया कैंपस के अंदर किसी भी स्टूडेंट की मीटिंग, गेदरिंग की इजाजत नहीं है। यहां तक कि कैंपस के गेट पर भी एकट्ठा होने की परमिशन नहीं है। बिना परमिशन के कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।