CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र अपनी समयस्याओं को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतर आए और चक्कजाम किया। ये छात्रा कक्षा 10वीं के हैं। छात्रों का आरोप है कि स्कूल की प्रशासकीन अधिकारी मंजुला तिवारी और प्रिंसिपल प्रमिला शुक्ला समस्याएं हल करने के बजाय स्कूल से निष्कासित करने की धमकी देती हैं। छात्रों ने इन अफसरों पर अभद्र व्यवहार करने क आरोप भी (CG News) लगाए।
छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रों का आरोप है कि स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें नहीं हैं। शिकायत करने पर टीचर हमें निष्कासित करने की धमकी देते हैं। मंत्री ओपी चौधरी को हम अपनी समस्याएं बताने आए हैं।
ना पढ़ाई ठीक से हो रही ना ही लैब ठीक है
छात्रों ने शिकायत में कहा कि, अब पढ़ाई पहले की तरह नहीं हो रही है। प्रशिक्षण अधिकारियों को पैसा देकर भगा दिया जाता है। प्रशासनिक अधिकारी मंजुला तिवारी कई साल से हॉस्टल के निरीक्षण के लिए नहीं आईं हैं। लम्बी छुट्टी पर रहती हैं। यहां ना लैब (लैबोरेटरी) है ना ही कंप्यूटर लैब अपडेटेड (CG News) है।
JEE के लिए कम छात्र क्वालीफाई कर पा रहे
प्रयास विद्यालय के छात्रों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए चौखभ इंस्टिट्यूट संचालित है। बच्चों ने JEE की तैयारी के लिए प्रयास विद्यालय में प्रवेश लिया था, लेकिन छात्रों को ना तो किताबें, ना परीक्षा की तैयारी के लिए मटेरियल मिल रहा और ना ही ठीक से पढ़ाई कराई जाती है। जिससे पिछले कुछ साल में प्रयास से JEE क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में कमी आई (CG News) है।
12 बाथरूम में से सिर्फ 3 ही इस्तेमाल के लायक
छात्रों ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर्स महज दिखावे के लिए लगाए गए हैं। इनमें से अधिकांश बंद पड़े हैं। 350 छात्रों के लिए हॉस्टल में 12 बाथरूम और टॉयलेट्स का निर्माण हुआ है, लेकिन इनमें से केवल 3 ही इस्तेमाल करने लायक हैं। टूटे नल, सीवेज सिस्टम, बारिश में पानी टपकने, टूटे दरवाजे और लाइट्स से संबधित कई समस्याएं हॉस्टल में हैं। जिनकी लिखित शिकायत छात्रों ने दर्जनों बार की (CG News) हैं।
डॉक्टर के पास हर मर्ज की दवा सिर्फ पैरासिटामोल
छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में डॉक्टर भी ऐसा उपलब्ध कराया गया है जो सही से हेल्थ चेकअप नहीं करते और हर समस्या पर पैरासिटामोल देकर भेज देते हैं। छात्रों ने कहा यदि कोई स्टूडेंट की तबीयत गंभीर हो जाए तो ऐसे समय में सही इलाज मिलना भी मुश्किल है।
जांच अधिकारियों को बाहर से ही लौटा दिया जाता है
छात्रों ने ये भी आरोप लगाया कि साल में दो-तीन बार निरीक्षण पर आए अधिकारियों को बाहर से ही चाय पिलाकर वापस लौटा दिया जाता है, जिससे स्कूल और हॉस्टल की वास्तविक स्थिति ही अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती (CG News) है।
आवेदन देने पर समाधान की बजाय मिलती है धमकी
छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के अफसरों पर आरोप लगाया कि जब अपनी समस्याओं के साथ पहुंचते हैं तो लिखित में शिकायत मांगी जाती है। इसके बाद उन आवेदनों को किनारे कर दिया जाता है। इसे लेकर प्रयास के छात्रा प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं शिकायत करने पर अधिकारी बच्चों को हॉस्टल से ट्रांसफर करने की धमकी देते (CG News) हैं।
छात्रों के सवालों में घिरे सहायक आयुक्त, नहीं दे पाए ठीक जवाब
छात्रों की मसस्याएं जानने पहुंचे अधिकारियों में से सहायक आयुक्त विजय सिंह कंवर बच्चों के सवालों में घिर गए। बताते हैं, निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में से विजय सिंह कंवर भी रहे, जिनसे छात्रों ने सवाल उठाए कि हमारी समस्या सुनने की बजाय आप अधिकारियों के साथ चाय पी कर ही चले जाते हैं और हमसे मिलने की कोशिश भी नहीं करते। बच्चों ने पूछा- बिना हम से फीडबैक लिए हॉस्टल और स्कूल की स्थिति कैसे जान पाते हैं आप? इस पर सहायक आयुक्त कंवर ने छुट्टी के बाद निरीक्षण पर आने की बात कही और उनकी सारी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन(CG News) दिया।
छात्रों का मांग पत्र
छात्रों ने आदिम जाति विकास विभाग के सचिव को संबोधित मांग पर भी सहायक आयुक्त कंवर को सौंपा। जिसमें मुख्य मांगें इस प्रकार हैं-
- स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी और प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाए
- स्कूल में संचालित चौखभ इंस्टिट्यूट के री- टेंडर को रोका जाए।
- स्कूल की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए।
- स्कूल में अनुभवी डॉक्टर को तत्काल नियुक्त किया जाए।
- लैब, लाइब्रेरी और अन्य स्टडी मटेरियल आवश्यकता अनुरूप सही समय पर उपलब्ध कराया जाए।
- गणित के निकाले गए टीचर को तत्काल वापस लाया जाए
ये भी पढ़ें: CG के रायपुर में नो योर आर्मी मेला: हेलीकॉप्टर से कंमाडो लगाएंगे जंप, दिखाएंगे T-90 टैंक की दम, जानें ये है खास
जॉइंट कमेटी बनाकर की जाएगी जांच
आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त कंवर ने बताया कि प्रयास विद्यालय की समस्याओं की जांच के लिए कमेटी बनाई जा रही है। आज ऑर्डर जारी कर जांच टीम बनाई जाएगी, जिसमें क्लासवन के अधिकारी रहेंगे। जांच के आधार पर बच्चों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: CG Weather: छत्तीसगढ़ से आज होगी मानसून की विदाई, राजधानी में दोपहर के बाद झमाझम बारिश, जानें प्रदेश के मौसम का हाल