हाइलाइट्स
-
डीन कार्यालय के सामने दिया धरना
-
41 छात्रों को एक साथ किया फेल
-
प्रबंधन को पहले दिया था ज्ञापन
MGM Indore: इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष ( 2019 – 2024 ) की प्रैक्टिकल परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया है। ये सभी छात्र सर्जरी डिपार्टमेंट के हैं।
प्रैक्टिकल में जानबूझकर फेल करने के विरोध में MGM मेडिकल कॉलेज डीन कार्यालय के सामने छात्रों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की है।
बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा में 41 छात्र प्रभावित हुए हैं। ये सभी स्टूडेंट्स अंतिम वर्ष के हैं।
बता दें कि प्रैक्टिकल में एक साथ 41 स्टूडेंट्स को फेल करने के बाद छात्रों में आक्रोश है। इसके चलते मंगलवार की सुबह से ही छात्र डीन कार्यालय के सामने एकत्रित होने लगे थे।
कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की। इस दौरान कॉलेज (MGM Indore) प्रबंधन ने छात्रों से धरना खत्म करने कहा, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र भी छात्रों की मांगों के समर्थन में एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रबंधन के धरना खत्म करने के कहने पर इन्होंने कहा कि जब तक हमारी समस्या का हल नहीं होगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
रिजल्ट में होगा चेंज
अभाविप के सदस्यों ने जानकारी दी है कि स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम (MGM Indore) इंटरनल परीक्षक द्वारा एक्सटर्नल परीक्षक को भेजने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इंटरनल परीक्षक परिणाम एक्सर्टनल (MGM Indore) परीक्षक को भेजेंगे। इसके बाद जो 4 एक्सर्टनल परीक्षक आए थे, वो इस पर साइन करेंगे फिर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को नंबर भेजे जाएंगे और रिजल्ट में चेंज होगा।
बता दें पूर्व में भी अभाविप के द्वारा इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी इस समस्या का निराकरण किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains-2023 Result Released: छत्तीसगढ़ के इन चार प्रतिभागियों का चयन, IAS की बेटी ने हासिल की 202वीं रैंक
41 छात्रों को किया फेल
एमजीएम (MGM Indore) मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्रों का प्रैक्टिकल एग्जाम हुआ था। इस प्रैक्टिकल में सर्जरी विभाग के 41 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है।
इससे सभी स्टूडेंट्स सदमें जैसी स्थिति में है। छात्रों का कहना है कि प्रैक्टिकल में एक साथ इतने छात्रों को फेल करना उनके करियर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अंतिम वर्ष होने से उनकी डिग्री पर भी खतरा है।