हाइलाइट्स
-
असंतुष्ट छात्रों को दिया दोबारा मौका
-
15 दिन के अंदर कराएं कॉपी की जांच
-
सीजी बोर्ड की वेबसाइट पर है डिटेल
CGBSE Result Recalculation 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वी और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है।
इधर मंडल ने छात्रों को अपने अंक कम आने और कुल योग में गड़बड़ी की आशंका होने की स्थिति में एक मौका और दिया है।
मंडल ने छात्रों को अपने अंकों की पुनर्गणना (CGBSE Result Recalculation 2024) और कॉपियों की दोबारा से जांच कराने के लिए समय दिया है।
CG BOARD EXAM 2024: परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन#CGBOARDEXAM #boardexamresult #chhattisgarh #cgnews #Recalculation #Reevaluation pic.twitter.com/aamUg2sNmB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
ऐसे में छात्रों को लगता है कि उनके अंको का योग गड़बड़ है। किसी विषय में कम नंबर आए है, जबकि उसमें ज्यादा नंबर आने की संभावना थी, इन सारे सवालों की सतुष्टि के लिए छात्र माशिमं को आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने असंतुष्ट छात्रों को समय दिया है।
15 दिनों के अंदर करें आवेदन
छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE Result 2024) ने असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा की घोषणा वाली तारीख से 15 दिनों तक का समय दिया है।
इस बीच छात्र पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन (CGBSE Result Recalculation 2024) करा सकते हैं। इसमें कुल योग और प्राप्तांकों में गड़बड़ी और कॉपी में संबंधित विषय में अपेक्षा के अनुरूप नंबर कम आने की स्थिति में छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को सारी डिटेल CG बोर्ड की वेबसाइट में मिलेगी। इस वेबसाइट में आवेदन का प्रारूप और अन्य जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय आज रहेंगे झारखंड दौरे पर, इन तीन जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित |
मेरिट में आने वाले छात्रों का सम्मान
CG BOARD EXAM 2024: मेरिट छात्रों का कलेक्टर करेंगे सम्मान, 12वीं से 1 और 10वीं से 4 छात्राओं ने मारी बाजी#cgboardexam #metrics #collector #samman #boardexam2024 #chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/3QT9RGVvz6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
मेरिट सूची में आने वाले छात्रों का रायपुर कलेक्टर सम्मान करेंगे। रायपुर से मेरिट सूची में 5 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम अंकित किया है।
इसमें 12वीं से 1 और 10वीं से 4 छात्राओं ने बाजी मारी है। जिनका सम्मान किया जाएगा।
10वीं से अंशिका सिंह 98.117 प्रतिशत के साथ राज्य में चौथा स्थान, 10वीं से रिया सिंह 97.50 प्रतिशत राज्य में आठवां स्थान, तनीषा सिंह कक्षा 10वीं 97.33 प्रतिशत 9वां स्थान, 97.17 प्रतिशत के साथ बाबी मिंज ने कक्षा 10वीं राज्य का दसवां स्थान प्राप्त किया है।