Advertisment

Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार

इंदौर के शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहली बार एटीजी थेरेपी याने घोड़े की खून से निकाली गई एंटीबॉडीज से एक स्टूडेंट का उपचार किया गया है।

author-image
Bansal news
Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार

MP Indore News: इंदौर के शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहली बार एटीजी थेरेपी याने घोड़े की खून से एंटीबॉडीज निकाली गई । इस एंटीबॉडीज से एक स्टूडेंट का उपचार किया गया है।

Advertisment

आमतौर पर 8 से 10 लाख के खर्च वाली इस थेरेपी को डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं और आयुष्मान कार्ड के जरिए इस पूरे उपचार को संपन्न कराया गया है।

छात्र को थी एप्लास्टिक एनीमिया की परेशानी

गुना का रहने वाला विद्यार्थी जो इंदौर में एमबीए की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कई माह से एप्लास्टिक एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी की परेशानी के कारण कमजोरी की चपेट में था।

जिसके लिए विद्यार्थी ने गुना, भोपाल सहित अन्य कई स्थानों पर इलाज के लिए कई चक्कर काटे। जहां डॉक्टर द्वारा विद्यार्थी के हीमोग्लोबिन, ब्लड काउंट और प्लेटलेट्स  कम होना बताया गया ।

Advertisment

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में हुआ इलाज

अपनी परेशानी को लेकर यह विद्यार्थी इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचा। जहां पर उसे शासकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर अक्षय लाहोटी से मिलने की सलाह दी गई।

इसके बाद अस्पताल में डॉक्टर अक्षय लाहोटी के द्वारा  इलाज शुरू किया गया। जिसमें 3 महीने तक डॉक्टर के द्वारा  विद्यार्थी के इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई गई।

साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं से आर्थिक सहायता भी ली गई। साथ ही युवक के आयुष्मान कार्ड की मदद से एटीजी थेरेपी यानी घोड़े के खून से एंटीबॉडीज निकालकर इलाज किया गया।

Advertisment

बता दें इंदौर के शासकीय अस्पताल में पहली बार यह थेरेपी संपन्न हुई है। इस थेरेपी में सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि इस थेरेपी के बाद सामान्य तौर पर होने वाले रिएक्शन से मरीज को कैसे बचाया जा सकता है।

लेकिन इन सभी चुनोतियाँ को पार कर इंदौर के शासकीय डॉक्टर ने इस थेरेपी से सफल इलाज सम्पन्न किया।

ये भी पढ़ें:

Men’s Wedding Outfit: शादी में स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें ये क्लासिक मेंस ऑउटफिट्स

Advertisment

CG News: सरगुजा में नहीं थम रहा हाथियों आतंक, नियम-कायदों में उलझा प्रशासन

MP की इस यूनिवर्सिटी में अग्निवीर जवानों को ट्रेनिंग के साथ मिलेगी डिग्री, होगी देश की पहली यूनिवर्सिटी

MP News: नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट जारी, यह शहर बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित

Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार

Indore News mp indore news Horse Blood Antibodies Indore Medical Breakthrough Student Treatment Success Treatment from Antibodies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें