Gwalior: पिता की डांट के आहत होकर छात्र ने किले से लगाई छलांग, मौत के बाद झाड़ियों में फंसा रहा शव

Gwalior: पिता की डांट के आहत होकर छात्र ने किले से लगाई छलांग, मौत के बाद झाड़ियों में फंसा रहा शव student-jumped-from-the-fort-after-being-hurt-by-the-scolding-of-his-father-body-stuck-in-the-bushes-after-death

Gwalior: पिता की डांट के आहत होकर छात्र ने किले से लगाई छलांग, मौत के बाद झाड़ियों में फंसा रहा शव

ग्वालियर। कक्षा 12वीं के एक छात्र ने बुधवार को ग्वालियर के किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने पिता की डांट से आहत होकर यह कम उठाया है। दरअसल उसके पिता ने उसे सुबह पढ़ाई न करने को लेकर डांटा था। छात्र ने जिस जगह से छलांग लगाई वह सुसाइड प्वांइट के नाम से जाना जाता है। मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। किले से कूदने पर छात्र एक चट्टान से टकराया और मौत हो गई। इसके बाद भी उसका शव झाड़ियों में फंसा रहा। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को ऊपर खींचा गया।

यह है पूरा मामला
हजीरा थाना क्षेत्र के मेजर कॉलोनी गदाईपुरा में रहने वाले मानसिंह का 18 साल का पुत्र साहिल राठौर कक्षा 12वीं का छात्र था। बुधवार सुबह साहिल देर तक सो रहा था। इसको लेकर मानसिंह ने उसे फटकार लगाई थी। इस बात से आहत होकर साहिल घर से तैयार होकर निकला और किले से कूद गया। जब साहिल कूद रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन साहिल किसी के रोके नहीं रुका और दीवार से नीचे कूद गया। साहिल जैसे ही कूदा वह एक चट्टान से टकरा गया और मौत हो गई। इसके बाद उसका शव झाड़ियों में फंसा रहा। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article