Student Bank Account: अक्सर आप बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए प्लान करते रहते है जिसके लिए बीमा या फायदेमंद अकाउंट खोलते है क्या आपने सोचा है अगर आपके बचे कि, पॉकेट मनी कहीं सुरक्षित रहें और उसके भविष्य के लिए काम में आए तो आज हम आपको ऐसे बैंक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमें टीनएजर और कॉलेज के स्टूडेंट अपना अकाउंट खोलकर पैसा बचा सकता है।
जानिए रेगुलर सेविंग अकाउंट से कितना होता है अलग
आपको बताते चले कि, यह स्टू़डेंट के लिए स्पेसिफाई होता है जिसमें रेगुलर सेविंग अकाउंट के समान ही कई सुविधाएं ही मिलती है तो वहीं पर इस स्टूडेंट अकाउंट के जरिए स्टूडेंट अपने लोन के लिए डायरेक्ट डिपॅाजिट सेट कर सकते हैं. स्टूडेंट सेविंग अकाउंट से एजुकेशन लोन पर भी फायदा मिलता है. एक एजुकेशन लोन पोस्ट सेकंडरी एजुकेशन या हायर एजुकेशन से रिलेटेड खर्चों को पूरा करने के लिए उधार ली गई राशि है. एजुकेशन लोन की मदद से ट्यूशन, किताबों और लिविंग एक्सपेंस को कवर किया जाता है।
जानिए अकाउंट खोलने के लिए क्या चाहिए
आपको बताते चलें कि, इस तरह का स्टूडेंट सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको बच्चे की एक वैध आईडी की जरूरत होगी जिसमें पहचान के प्रूफ के तौर पर अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को भी लगा सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर काम करते हैं. इसके लिए मिनिमम अमाउंट को मेंटेन नहीं रखना होता. इसके साथ ही इन अकाउंट पर कोई एक्सट्रा या मंथली चार्ज भी नहीं लगता है। इस बैंक खाते को खोलने के लिए आपको फिजिकल तौर पर बैंक जाना पड़ेगा।
जानिए क्या मिलेगा इससे फायदा
आपको बताते चलें कि, स्टूडेंट बैंक खाते को खोलने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है तो वहीं पर . आपको इन बैंकों से बहुत ही ईजी बैंकिंग की फैसेलिटी मिलती है. इसके साथ ही इन बैंक अकाउंट से बिना इंटरेस्ट रेट के लोन मिल सकता है। इस बैंक खाते को खोलने से मिलने वाले फायदों की बात की जाए तो, स्टूडेंट बैंक अकाउंट एजुकेशनल सब्सिडी लेने में भी हेल्प करते हैं. इसके साथ ही इन अकाउंट का यूज करने पर कई तरह के रिवॅार्ड भी दिए जाते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने पर डिस्काउंट बैनिफिट भी मिलता है. आप जो पैसा बैंक में डिपोजिट करते हैं उस पर इंटरेस्ट का बैनिफिट भी मिलता है. और आगे चलकर आप इसे सेविंग अकाउंट में भी बदल सकते हैं।
1- इस खाते के जरिए आपको स्कॅालरशिप पर इंटरेस्ट फ्री लोन भी मिलता है जिसमें टीनएजर और कॉलेज स्टूडेंट को अपने पैसे के मैनेजनमेंट करने के तरीके को सीखने में मदद मिलती है. इसके साथ ही ये एक्सट्रा फाइनेंशियल रिसोर्स के रुप में भी एक्सेस किया जा सकता है। इस खाते के जरिए बच्चा अपना भविष्य खुद सेव कर सकता है।